नई दिल्ली :भारत-पाक के मध्य हुए 1971 के युद्ध में भारत को मिली अभूतपूर्व विजय के उपलक्ष्य में स्वर्णिम विजय मशाल शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर मुख्यालय भुज पहुंची.
इस उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में मशाल को भारतीय सेना के उप महानिरीक्षक ने सीमा सुरक्षा बल को सौंपी. समारोह में भारत-पाक के मध्य हुए इस युद्ध में शामिल रहे सेवानिवृत सहा. कमांडेंट डी. एल. सोनेने को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. बता दें कि 16 दिसम्बर 2021 को चार स्वर्णिम विजय मशालों को नेशनल वार मेमोरियल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रज्जवलित कर भारत के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया. इन्हें मुख्यतः परमवीर चक्र एवं महावीर चक्र विजेताओं के क्षेत्रों से गुजारा जा रहा है.