श्रीनगर : चेन्नई स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए विरोधियों द्वारा ड्रोन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल जैसी किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है.
लेफ्टिनेंट जनरल दास, जो जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (JAKLI) रेजिमेंट के कर्नल भी हैं, ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति बेहतर हो रही है क्योंकि सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद को खत्म करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं.