पुणे : भारतीय सेना की फर्जी वेबसाइट बनाने और सेना में नियुक्ति के फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने में शामिल एक गिरोह का पुणे पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
इस सिलसिले में भरत कृष्णा काटे (41 वर्ष) में पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. मामले की जांच के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है. इसको लेकर लातूर के कार्दखेर गांव के गौसुद्दीन शेख (21 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी.
गिरफ्तार किए गए आरोपी भरत काटे ने भारतीय सेना में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण के लिए एक अकादमी भी बना रखी है. इसके जरिए वह उन युवाओं को आकर्षित करने में सफल होता था जो सेना का हिस्सा बनना चाहते थे. इतना ही नहीं वह सेना में भर्ती की गारंटी के लिए छह से सात लाख रुपये की मांग करता था. साथ ही कुछ पैसा मिल जाने पर वह युवकों को फर्जी मेडिकल टेस्ट कराने के लिए दिल्ली, झांसी, रांची, लखनऊ और जबलपुर भेज देता था.