नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) ने चीन से लगी सीमा (China Border) पर कई तरह के रॉकेट और तोपें तैनात कर गोलाबारी की अपनी ताकत में काफी इजाफा किया है. इसके अलावा सेना की योजना 100 अतिरिक्त के-9 वज्र होवित्जर (K-9 Vajra Howitzer) और मानव रहित यान (यूएवी) सहित बड़ी संख्या में अतिरिक्त सैन्य उपकरण खरीदने की है. भारतीय थल सेना की तोपखाना इकाइयां, के-9 वज्र ‘ट्रैक्ड सेल्फ प्रोपेल्ड होवित्जर’ (K-9 Vajra Tracked Self Propelled Howitzer), अत्यधिक हल्के एम-777 होवित्जर (Extremely Lightweight M-777 Howitzer), पिनाका रॉकेट प्रणालियां और धनुष तोप प्रणालियां पहले ही तैनात कर चुकी है.
रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों की माने तो सेना की योजना वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी तोपखाना इकाइयों को 90 किमी की रेंज वाले मानव रहित यान से लैस करने की है. एक सूत्र ने बताया कि ‘हम 15 से 20 किमी की दूरी तय करने वाले और चार घंटों तक 80 किमी के दायरे में निगरानी करने वाले मानव रहित यान खरीदने पर विचार कर रहे हैं.’ सूत्रों ने बताया कि सेना 100 अतिरिक्त के-9 वज्र होवित्जर की नयी खेप हासिल करने वाली है. यह साल 2017 में इस तरह की 100 तोपों के लिए दिये गये ऑर्डर के अतिरिक्त होगी.
पढ़ें:PFI ने विशेष विंग के जरिए सुरक्षा गतिविधियों पर रखी नजर : एनआईए जांच