नई दिल्ली : भारतीय सेना ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) की मदद से अनुसंधान और प्रशिक्षण का नेतृत्व करने के लिए मध्य प्रदेश के महू में दूरसंचार इंजीनियरिंग के सैन्य कॉलेज में क्वांटम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब(Quantum Laboratory in Mhow) की स्थापना की है.
एक बयान में कहा गया है कहा कि सेना का फोकस क्षेत्र क्वांटम कुंजी वितरण, क्वांटम संचार, क्वांटम कंप्यूटिंग और पोस्ट क्वांटम क्रिप्टोग्राफी हैं. भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने स्थिति का जायजा लेने और प्रयोगशालाओं द्वारा किए जा रहे तकनीकी अनुसंधान को देखने के लिए इसका दौरा किया था.
भारतीय सेना ने उसी संस्थान में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) केंद्र की स्थापना की है. यहां पर अत्याधुनिक साइबर रेंज और साइबर सुरक्षा प्रयोगशालाओं के माध्यम से साइबर युद्ध को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इलेक्ट्रो मैगनेटिक स्पेक्ट्रम संचालन में सेना की भागीदारी के लिए विचार पिछले वर्ष अक्टूबर में आयोजित इलेक्ट्रो मैगनेटिक स्पेक्ट्रम और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक संगोष्ठी में किया गया था.