दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना ने मध्य प्रदेश में स्थापित की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब और क्वांटम - quantum computing MP mhow

भारतीय सेना ने मध्य प्रदेश के महू में दूरसंचार इंजीनियरिंग के सैन्य कॉलेज में क्वांटम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब (Quantum Laboratory in Mhow) की स्थापना की है. यहां पर अत्याधुनिक साइबर रेंज और साइबर सुरक्षा प्रयोगशालाओं के माध्यम से साइबर युद्ध को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

etv bharat concept photo AI
concept photo

By

Published : Dec 29, 2021, 4:52 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय सेना ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) की मदद से अनुसंधान और प्रशिक्षण का नेतृत्व करने के लिए मध्य प्रदेश के महू में दूरसंचार इंजीनियरिंग के सैन्य कॉलेज में क्वांटम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब(Quantum Laboratory in Mhow) की स्थापना की है.

एक बयान में कहा गया है कहा कि सेना का फोकस क्षेत्र क्वांटम कुंजी वितरण, क्वांटम संचार, क्वांटम कंप्यूटिंग और पोस्ट क्वांटम क्रिप्टोग्राफी हैं. भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने स्थिति का जायजा लेने और प्रयोगशालाओं द्वारा किए जा रहे तकनीकी अनुसंधान को देखने के लिए इसका दौरा किया था.

भारतीय सेना ने उसी संस्थान में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) केंद्र की स्थापना की है. यहां पर अत्याधुनिक साइबर रेंज और साइबर सुरक्षा प्रयोगशालाओं के माध्यम से साइबर युद्ध को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इलेक्ट्रो मैगनेटिक स्पेक्ट्रम संचालन में सेना की भागीदारी के लिए विचार पिछले वर्ष अक्टूबर में आयोजित इलेक्ट्रो मैगनेटिक स्पेक्ट्रम और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक संगोष्ठी में किया गया था.

तब से, भारतीय सेना के प्रौद्योगिकी संस्थानों को एआई, क्वांटम और साइबर में निवेश करने के लिए प्रोत्साहन दिया गया है. क्वांटम प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय सेना द्वारा किए गए अनुसंधान से अगली पीढ़ी के संचार में छलांग लगाने और भारतीय सशस्त्र बलों में क्रिप्टोग्राफी की वर्तमान प्रणाली को पोस्ट क्वांटम क्रिप्टोग्राफी (पीक्यूसी) में बदलने में मदद मिलेगी.

अकादमिक (जैसे आईआईटी), डीआरडीओ संगठनों, अनुसंधान संस्थानों, कॉर्पोरेट फर्मों, स्टार्टअप्स और उद्योग के खिलाड़ियों को शामिल करते हुए एक बहु-हितधारक दृष्टिकोण अपनाकर, यह पहल आत्मनिर्भर भारत के साथ एक प्रमुख ड्राइविंग कारक के साथ नागरिक सैन्य संलयन का एक उपयुक्त उदाहरण है. परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धन के साथ आवश्यक समयसीमा आधारित उद्देश्यों पर काम किया गया है.

ये भी पढ़ें :जवानों का हवाई अभ्यास, पैराशूट के सहारे जंप का देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details