जम्मू:भारतीय सेना समय के साथ अपनी क्षमताओं में भी उन्नति कर रही है. सेना अपनी रक्षा प्रणाली को अपग्रेड कर रही है. जम्मू कश्मीर के जम्मू में आयोजित एक प्रदर्शनी में सेना की ओर से एक आधुनिक उपकरण को प्रदर्शित किया गया. इस मल्टिपर्पस उपकरण का नाम म्यूल है. इसे मल्टिपर्पस इसलिए कहा गया क्योंकि इसका इस्तेमाल कई उद्देश्यों को पूरा करने में किया जा सकता है. सेना ने इसका निर्माण निजी क्षेत्र के वैज्ञानिकों के साथ किया है. म्यूल एक ऐसा उपकरण है एआई आधारित है. हालांकि इसे रिमोट से भी चलाया जा सकता है. सेना खुद बंकरों में सुरक्षित रहकर इसकी मदद से दुश्मनों के छक्के छुड़ा सकती है.
क्या है म्यूल की विशेषता: इसे बनाने वाली कंपनी के इंजीनियर आर्यन सिंह का कहना है कि इसमें आधुनिक हथियार भी लगाया जा सकता है. यह 12 किलो वजन आसानी से वहन कर सकता है. इसमें हथियार के साथ साथ थर्मल कैमरे भी लगाए जा सकते हैं. सिंह ने कहा कि इसका इस्तेमाल विपरीत परिस्थितियों में भी किया जा सकता है. यह किसी भी क्षेत्र में काम कर सकता है. इसका मुख्य उद्देश्य आस पास की गतिविधियों पर नजर रखना या उसकी जानकारी जुटाना है. इसके बाद उनपर हमला करने की भी क्षमता है. इसमें 45 डिग्री तक के पहाड़ पर चढ़ने की क्षमता है. 18 सेंटीमीटर तक की सीढियां आसानी से चढ़ सकता है. इस उपकरण को रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित किया जाता है.