नई दिल्ली :भारतीय व अमेरिकी सैनिकों की विभिन्न गतिविधियों के रूप में मद्रास रेजिमेंट से भारतीय दल और 1/40वीं कैवलरी स्क्वाड्रन (एयरबोर्न) से अमेरिकी दल ने कबड्डी, अमेरिकी फुटबॉल, सॉकर और वॉलीबॉल जैसे कई मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.
दोनों देशों के सैनिकों वाली चार मिश्रित टीमों ने सच्चे खेल भावना के साथ कई मैत्रीपूर्ण मैच खेले. दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खेल से कुछ न कुछ सीखा भी. जहां भारतीय सैनिकों ने अमेरिकी फुटबॉल में अपना हाथ आजमाया.