श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर स्थित राजौरी LOC के पास सीमावर्ती गांवों में भारतीय सेना की मदद से वैक्सीनेशन अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है. लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वृद्ध और विकलांग लोगों को घर जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है.
कलाल पंचायत के सरपंच रमेश चौधरी ने कहा यह बॉर्डर क्षेत्र है. मेरी पंचायत में 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है. आर्मी ने कैंप लगाया था और हमारा बहुत साथ दिया, 18-45 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना के 48,698 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,83,143 हुई. 1,183 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,94,493 हो गई है. 64,818 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,91,93,085 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,95,565 है.