दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आर्मी चीफ जनरल पांडे ने की नेपाली समकक्ष से मुलाकात - Nepal Prime Minister Sher Bahadur Deuba

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे पांच दिन की नेपाल यात्रा पर हैं. सोमवार को उन्होंने पाली समकक्ष जनरल प्रभु राम शर्मा से मुलाकात की. इस यात्रा के दौरान वह देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे.

Indian Army chief meets Nepali counterpart
आर्मी चीफ जनरल पांडे

By

Published : Sep 5, 2022, 4:23 PM IST

काठमांडू : भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pande) ने सोमवार को यहां सेना मुख्यालय में अपने नेपाली समकक्ष जनरल प्रभु राम शर्मा से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न गैर-घातक सैन्य साजोसामान सौंपे. जनरल पांडे रविवार को पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे. अपनी इस यात्रा के दौरान वह देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे और दोनों पड़ोसी देशों के बीच के रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर देंगे.

जनरल मनोज पांडे को सोमवार को सेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. नेपाली सेना ने एक ट्वीट में कहा, 'भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने नेपाली थल सेनाध्यक्ष जनरल प्रभु राम शर्मा को विभिन्न गैर-घातक सैन्य साजोसामान सौंपे.' उसने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने सेना पैवेलियन में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.'

जनरल पांडे को सोमवार को एक समारोह में राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा नेपाल सेना के जनरल के मानद पद से सम्मानित किया जाएगा. यह कार्यक्रम भंडारी के आधिकारिक आवास शीतल निवास में आयोजित होगा. नेपाल और भारत के थल सेना प्रमुखों द्वारा एक-दूसरे के देश की यात्राएं करने और एक-दूसरे देश के थल सेना प्रमुखों को मानद जनरल की उपाधि प्रदान करने की लंबी परंपरा रही है. यह परंपरा 1950 में शुरू हुई थी.

जनरल पांडे मंगलवार को नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Nepal Prime Minister Sher Bahadur Deuba) और अन्य वरिष्ठ सैन्य और नागरिक अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे. उनकी इस यात्रा के दौरान अग्निपथ योजना के तहत नेपाल से गोरखाओं को भारतीय सेना में शामिल करने के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है. वह आठ सितंबर को काठमांडू से नई दिल्ली रवाना होंगे. जनरल पांडे के साथ भारतीय थल सेना के आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष अर्चना पांडे भी आई हैं.

पढ़ें- भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल पांडे पांच दिन की यात्रा पर नेपाल पहुंचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details