दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Omicron के बढ़ते केस बताते हैं कि कोरोना खत्म नहीं हुआ: नरवणे - BIMSTEC सदस्य देशों

BIMSTEC सदस्य देशों से जुड़े आपदा प्रबंधन अभ्यास के उद्घाटन समारोह में सेना प्रमुख ने कोरोना के नए रूपों के उभरने और मामलों के बढ़ने को लेकर चेताया कि कोविड-19 अब भी खत्म नहीं हुआ है.

manoj mukund narvane (file photo)
मनोज मुकुंद नरवणे (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 7, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 2:02 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन (corona new variant omicron) भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कहर बरपाने लगा है. इस बीच भारतीय सेना के चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (chief general manoj mukund narvane) ने कोरोना के नए रूप और इसके मामलों के बढ़ने पर चिंता व्यक्त की है.

BIMSTEC सदस्य देशों से जुड़े आपदा प्रबंधन अभ्यास के उद्घाटन समारोह में सेना प्रमुख ने कोरोना के नए रूपों के उभरने और मामलों के बढ़ने को लेकर चेताया कि कोविड-19 अब भी खत्म नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, अनियोजित शहरीकरण, अविकसितता, गरीबी और महामारी के खतरे जैसे कई कारकों के परिणामस्वरूप भविष्य में आपदाओं की आवृत्ति, जटिलता और गंभीरता में वृद्धि होगी. मैं इस बात पर प्रकाश डालना चाहूंगा कि महामारी की वर्तमान की स्थिति के दौरान भारतीय सेना सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के सरकारी प्रयासों में पूरी तरह से लगी हुई है.

उन्होंने कहा कि हमने अपने देश के दूर-दराज के हिस्सों में जाकर महामारी के प्रभाव को कम करने में मदद की है. कोरोना का यह वेरिएंट अन्य रूपों में भी बदल सकता है. इसके लिए हमें तैयार रहना होगा.

इस कायर्क्रम में भारत सहित बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमा, भूटान, थाईलैंड, श्रीलंका भाग ले रहे हैं.

Last Updated : Dec 7, 2021, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details