कोलंबो : भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (indian Army chief General Manoj Mukund Naravane ) मंगलवार को आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे और इस दौरान वह श्रीलंका के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व से मुलाकात करेंगे तथा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.
अपने श्रीलंकाई समकक्ष जनरल शावेंद्र सिल्वा के निमंत्रण पर चार दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे जनरल नरवणे का हवाई अड्डे पर श्रीलंका के शीर्ष जनरल द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. भारतीय सेना ने एक ट्वीट में कहा कि जनरल नरवणे श्रीलंका पहुंचे और हवाई अड्डे पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ व श्रीलंकाई सेना के कमांडर जनरल शावेंद्र सिल्वा द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
यहां भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा कि (उनका) दौरा भारत और श्रीलंका के बाच रक्षा क्षेत्र में गहन सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा. अपनी यात्रा के दौरान, जनरल नरवने के श्रीलंकाई सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मिलने की उम्मीद है.
श्रीलंकाई सेना ने कहा कि बुधवार को जनरल नरवणे को सेना मुख्यालय में रंगारंग गार्ड टर्नआउट के साथ एक सुरुचिपूर्ण ढंग से तैयार विशेष गारद सलामी दी जाएगी. बृहस्पतिवार को वह पूर्व में मदुरू ओया स्पेशल फोर्स ट्रेनिंग स्कूल में चल रहे द्विपक्षीय अभ्यास 'मित्र शक्ति' का अंतिम प्रदर्शन देखेंगे.