नई दिल्ली :भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Indian Army Chief Gen Manoj Pande) ने भारतीय सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय का दौरा किया. जनरल को ऑपरेशनल तैयारियों और मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. सीओएएस ने अधिकारियों और सैनिकों के साथ बातचीत की.
गौरतलब है कि शुक्रवार सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पश्चिमी कमान के मुख्यालय का दौरा किया था, जहां उन्हें थिएटर की संचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई थी. सेनाध्यक्ष ने अपनी यात्रा के दौरान अधिकारियों और सैनिकों के साथ भी बातचीत की थी. सेना की पश्चिमी कमान ने गुरुवार को अपनी प्लेटिनम जुबली मनाई थी. 15 सितंबर 1947 को स्थापित पश्चिमी कमान का मुख्यालय अब हरियाणा के चंडीमंदिर में है. सेना प्रमुख का पश्चिमी कमान मुख्यालय का दौरा लद्दाख का दौरा करने के कुछ दिनों बाद हुआ था. जनरल पांडे ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत 10 सितंबर को पूर्वी लद्दाख में समग्र सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की थी.