जम्मू : जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करके भारतीय सीमा में घुसने पर पाकिस्तान के एक नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया. सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. रक्षा सूत्रों के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू प्रांत के अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उसे गिरफ्तार किया है.
इस बारे में बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक शनिवार और रविवार की रात अंतरराष्ट्रीय सीमा से कथित तौर पर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था, इस बीच उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी की पहचान पाकिस्तान के मलिक चक निवासी सबर नवाज के रूप में हुई है.