नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने दीपावली के अवसर पर गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शांति व सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए मिठाइयों का अदान-प्रदान किया.
श्रीनगर में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि दिवाली के अवसर पर और त्योहार की सच्ची भावना के तहत शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने एक फ्लैग मीटिंग की और कुपवाड़ा के तंगधार में किशनगंगा नदी पर तिथवाल क्रॉसिंग, उरी और कमान अमन सेतु पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं द्वारा एलओसी पर संघर्षविराम समझौते का सख्ती से पालन किए जाने के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया.