दिल्ली

delhi

World Youth Championships: भारतीय तीरंदाजों ने पोलैंड में रचा इतिहास, महिला और पुरुष टीम ने जीता Gold

By

Published : Aug 14, 2021, 6:36 PM IST

भारतीय अंडर-18 महिला तीरंदाजों ने पोलैंड में चल रहे विश्व तीरंदाजी युथ चैंपियनशिप में शनिवार को इतिहास रच दिया. महिलाओं की कंपाउंड टीम ने तुर्की को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.

Indian Archers Won Gold Medal  Indian Archers  World Youth Championship In Poland  World Youth Championship  World Youth Championship In Poland
World Youth Championships

हैदराबाद:पोलैंड में चल रहे विश्व तीरंदाजी युथ चैंपियनशिप में शनिवार को भारतीय तीरंदाजों ने इतिहास रच दिया. अंडर-18 महिला तीरंदाजों ने तुर्की को हराकर भारत को गोल्ड पदक जिताया है.

भारतीय महिला टीम ने फाइनल में तुर्की को 228-216 से हराया. प्रिया गुर्जर, परनीत कौर और रिधु वर्षिणी सेंथिलकुमार की तिकड़ी ने फाइनल में धूम मचाई है. न सिर्फ महिलाओं की टीम बल्कि पुरुषों की कंपाउंड टीम ने भी गोल्ड पदक पर कब्जा किया है.

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को तेज बुखार, Corona Test निगेटिव

बता दें, प्रिया गुर्जर, परनीत कौर और रिधु वर्षिणी सेंथिलकुमार की तिकड़ी ने 10 अगस्त को कैडेट कंपाउंड महिला टीम स्पर्धा में 2160 में 2067 का स्कोर हासिल किया था और शीर्ष स्थान पर रहीं.

भारतीय खिलाड़ियों का यह स्कोर विश्व रिकॉर्ड से 22 अंक अधिक है. इससे पहले अमेरिकी टीम ने 2045 का स्कोर किया था.

महिलाओं के बाद पुरुषों की कंपाउंड टीम ने भी देश को गोल्ड पदक दिलाया. साहिल चौधरी, मिहिर नितिन और कुशल दलाल की तिकड़ी ने फाइनल में अमेरिका को 233-231 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. इससे देश में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को IPL के दूसरे चरण में खेलना चाहिए : पोंटिंग

वहीं, प्रिया गुर्जर और कुशल दलाल ने कंपाउंड कैडेट मिक्स्ड टीम के फाइनल में अमेरिका को तीरंदाजों को 115-152 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. दोनों भारतीय तीरंदाजों का यह एक दिन में दूसरा गोल्ड मेडल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details