हैदराबाद:पोलैंड में चल रहे विश्व तीरंदाजी युथ चैंपियनशिप में शनिवार को भारतीय तीरंदाजों ने इतिहास रच दिया. अंडर-18 महिला तीरंदाजों ने तुर्की को हराकर भारत को गोल्ड पदक जिताया है.
भारतीय महिला टीम ने फाइनल में तुर्की को 228-216 से हराया. प्रिया गुर्जर, परनीत कौर और रिधु वर्षिणी सेंथिलकुमार की तिकड़ी ने फाइनल में धूम मचाई है. न सिर्फ महिलाओं की टीम बल्कि पुरुषों की कंपाउंड टीम ने भी गोल्ड पदक पर कब्जा किया है.
यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को तेज बुखार, Corona Test निगेटिव
बता दें, प्रिया गुर्जर, परनीत कौर और रिधु वर्षिणी सेंथिलकुमार की तिकड़ी ने 10 अगस्त को कैडेट कंपाउंड महिला टीम स्पर्धा में 2160 में 2067 का स्कोर हासिल किया था और शीर्ष स्थान पर रहीं.