दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-पाक के इन 10 जोड़ों की खूब रही चर्चा, कुछ का रिश्ता अभी तक कायम - Marriage Couple Between India and Pakistan

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रिश्ते में दरार आने के बाद लोग ऐसे लोगों के बारे में जानना चाह रहे हैं, जो भारत या पाकिस्तान से अपना हमसफर चुनकर ले आए. साथ ही यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि किसका रिश्ता बरकरार है और किसके रिश्ते में दरार आयी है. भारत पाकिस्तान के बीच 10 शादियां कुछ ऐसी ही रही हैं....

Indian and Pakistani Celebrities Marriage Status
भारत पाकिस्तान के बीच 10 शादियां

By

Published : Nov 11, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 3:22 PM IST

नई दिल्ली :भारत पाकिस्तान के बंटवारे के बाद भी दोनों देशों के बीच रिश्ते कायम रखने के कई मौके आए हैं. कई नामी गिरामी चेहरों ने पाकिस्तानी लड़कों से शादी की, तो वहीं पाकिस्तानी लड़कियों ने भारतीय लड़के चुने हैं. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रिश्ते में दरार आने के बाद लोग ऐसे लोगों के बारे में जानना चाह रहे हैं, जो भारत या पाकिस्तान से अपना हमसफर चुनकर ले आए. साथ ही यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि किसका रिश्ता बरकरार है और किसके रिश्ते में दरार आयी है.

सानिया मिर्जा व शोएब मलिक

1. सानिया मिर्जा व शोएब मलिक (Sania Mirza and Shoaib Malik)
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी काफी चर्चा में आयी थी. शोएब मलिक ने अप्रैल 2010 में भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से हैदराबाद में शादी की. जब इन दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया तो यह जोड़ी अपने करियर के चरम पर थी. अब उनका एक बच्चा है, जिसे सानिया ने अपने साथ रखा है. लड़के का नाम इजहान मिर्जा मलिक है. फिलहाल दोनों दुबई में रहते थे. लेकिन अभी दोनों के बीच अनबन के कारण एकदूसरे से अलग कहने की खबरें मीडिया में आ रही हैं. लगभग 12 साल साथ रहने के बाद दोनों एक दूसरे से तलाक के मूड में हैं.

हसन अली व सामिया आरज़ू

2. हसन अली व सामिया आरज़ू (Hasan Ali and Samiya Arzoo)
पाकिस्तानी ऑलराउंडर हसन अली को भी सामिया आरज़ू नाम की एक भारतीय सुंदरी से प्यार हो गया था. दोनों दुबई में एक-दूसरे से मिले थे. उन्होंने 2019 में शादी करने से पहले एके दूसरे को लगभग दो साल तक डेट किया था. सामिया हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली हैं और अमीरात एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. इनके पास एक बच्ची है, जिसका नाम हेलेना हसन अली रखा है.

मोहसिन खान व रीना रॉय

3. मोहसिन खान व रीना रॉय (Mohsin Khan and Reena Roy)
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहसिन खान ने 80 के दशक में भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय से शादी करने का फैसला करते हुए सभी को चौंका दिया था. वह अपने करियर के चरम पर थीं, लेकिन फिर भी उसने घर बसाने का फैसला किया. मोहसिन खान और रीना ने कराची में शादी की, लेकिन बाद में वे मुंबई आ गए. इसके बाद मोहसिन कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई दिए. हालाँकि, रीना के साथ उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली, क्योंकि उन्होंने 1990 में एक-दूसरे को तलाक दे दिया.

जहीर अब्बास व रीता लूथरा

4. जहीर अब्बास व रीता लूथरा (Zaheer Abbas and Rita Luthra)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को 'एशिया का ब्रैडमैन' कहा जाता है. जहीर अब्बास ने रीता लूथरा से शादी की है. उन्होंने 1988 में एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. हालांकि, शादी के बाद रीता लूथरा ने अपना नाम समीना अब्बास रख लिया. आपको बता दें कि जहीर अब्बास की शादी पहले नजमा बुखारी से हुई थी, जिनसे उनको तीन बेटियां थीं.

सोन्या जहान और विवेक नारायण

5.सोन्या जहान और विवेक नारायण (Sonya Jahan and Vivek Narain )
नूरजहाँ की पोती की शादी एक भारतीय विवेक से हुई है. दोनों 2000 की शुरुआत में भारत में एक दूसरे से मिले थे और कुछ महीनों के मेल मिलाप के बाद एख दूसरे से शादी कर ली.

नूर और विक्रम

6. नूर और विक्रम (Noor and Vikram)
पाकिस्तानी सेलिब्रिटी नूर ने 2004 में दुबई के एक व्यवसायी विक्रम से शादी की. दोनों 2000 से ही एक दूसरे के साथ डेटिंग कर रहे थे. दुर्भाग्य से दोनों की शादी लंबी नहीं चल पायी और दोनों फिलहाल अलग हो गए हैं.

नोनीता लाल और फैसल कुरैशी

7. नोनीता लाल और फैसल कुरैशी (Nonita Lal and Faisal Qureshi)
नोनीता लाल और फैसल कुरैशी गोल्फर हैं. दोनों की मुलाकात इस्लामाबाद में एक टूर्नामेंट के दौरान हुयी थी. कुछ महीने बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. भारत की शीर्ष महिला गोल्फर नोनीता लाल ने 1992 की शुरुआत में इस्लामाबाद में एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी गोल्फ चैंपियन फैसल कुरैशी से मुलाकात के एक माह बाद कुरैशी ने घुटनों के बल जाकर नोनीता को प्रपोज किया था. तब नोनीता ने 'हां' कहा और दोनों ने तुरंत शादी कर ली. नोनिया लाल ने भी अपने होने वाले पति से कहा था कि वह दिल्ली में ही रहेगी और भारत के लिए खेलती रहेगी. दोनों फिलहाल नई दिल्ली में रहते हैं और उनका एक बेटा है.

तवलीन सिंह और सलमान तासीर

8. तवलीन सिंह और सलमान तासीर (Tavleen Singh and Salman Taseer)
भारतीय पत्रकार और लेखक तवलीन सिंह ने 1970 के दशक के अंत में लंदन में पाकिस्तानी राजनेता सलमान तासीर से शादी की. यह बाद में पंजाब के गवर्नर बने, जिनकी उनके ही अंगरक्षक ने हत्या कर दी थी. सलमान से तवलीन की मुलाकात लंदन में हुयी थी, जब वह वहां काम कर रही थीं. सलमान पहले से ही बच्चों के साथ शादीशुदा आदमी थे, लेकिन लाहौर के अमीर घराने के सलमान ने इनसे शादी करने का फैसला किया. दोनों का एक बेटा आतिश तासीर भी है. सलमान तासीर ने तीन श‍ादियां की थीं और उनके कुछ एक्‍सट्रा मैरिटल अफेयर्स भी चर्चा में रहे. दो की बात तो उन्‍होंने खुद कुबूली थी. आतिश की मां तवलीन के साथ सलमान का अफेयर एक हफ्ते तक चला था. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार तवलीन को कुछ समय के बाद पता चला कि वह गर्भवती हैं और उन्‍होंने सलमान को इस बारे में चिट्ठी लिखकर बताया. सलमान उस समय लाहौर में थे. तवलीन एबॉर्शन कराना चाहती थीं, मगर सलमान को यह मंजूर नहीं था. इसके बाद 27 नवंबर 1980 को आतिश का जन्‍म हुआ. लेकिन दोनों ज्यादा दिन तक साथ नहीं रह पाए.

नसीरूद्दीन शाह

9. नसीरूद्दीन शाह और मनारा सीकरी
बॉलीवुड एक्टर नसीरूद्दीन शाह ने अपनी पहली शादी पाकिस्तानी लड़की मनारा सीकरी से की थी. दोनों की एक बेटी बेटी हीबा भी हुई थी. लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था और इसके बाद नसीरूद्दीन शाह ने दूसरी शादी रत्ना पाठक से की.

जावेद जाफरी और जेबा बख्तियार

10. जावेद जाफरी और जेबा बख्तियार
भारतीय फिल्म स्टार जावेद जाफरी ने अपनी पहली शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से की थी. साल 1989 में दोनों ने शादी की और 1990 में दोनों का तलाक भी हो गया था. इसके बाद जावेद ने हबिबा जाफ़री से शादी कर ली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 11, 2022, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details