नई दिल्ली :भारत पाकिस्तान के बंटवारे के बाद भी दोनों देशों के बीच रिश्ते कायम रखने के कई मौके आए हैं. कई नामी गिरामी चेहरों ने पाकिस्तानी लड़कों से शादी की, तो वहीं पाकिस्तानी लड़कियों ने भारतीय लड़के चुने हैं. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रिश्ते में दरार आने के बाद लोग ऐसे लोगों के बारे में जानना चाह रहे हैं, जो भारत या पाकिस्तान से अपना हमसफर चुनकर ले आए. साथ ही यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि किसका रिश्ता बरकरार है और किसके रिश्ते में दरार आयी है.
1. सानिया मिर्जा व शोएब मलिक (Sania Mirza and Shoaib Malik)
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी काफी चर्चा में आयी थी. शोएब मलिक ने अप्रैल 2010 में भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से हैदराबाद में शादी की. जब इन दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया तो यह जोड़ी अपने करियर के चरम पर थी. अब उनका एक बच्चा है, जिसे सानिया ने अपने साथ रखा है. लड़के का नाम इजहान मिर्जा मलिक है. फिलहाल दोनों दुबई में रहते थे. लेकिन अभी दोनों के बीच अनबन के कारण एकदूसरे से अलग कहने की खबरें मीडिया में आ रही हैं. लगभग 12 साल साथ रहने के बाद दोनों एक दूसरे से तलाक के मूड में हैं.
2. हसन अली व सामिया आरज़ू (Hasan Ali and Samiya Arzoo)
पाकिस्तानी ऑलराउंडर हसन अली को भी सामिया आरज़ू नाम की एक भारतीय सुंदरी से प्यार हो गया था. दोनों दुबई में एक-दूसरे से मिले थे. उन्होंने 2019 में शादी करने से पहले एके दूसरे को लगभग दो साल तक डेट किया था. सामिया हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली हैं और अमीरात एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. इनके पास एक बच्ची है, जिसका नाम हेलेना हसन अली रखा है.
3. मोहसिन खान व रीना रॉय (Mohsin Khan and Reena Roy)
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहसिन खान ने 80 के दशक में भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय से शादी करने का फैसला करते हुए सभी को चौंका दिया था. वह अपने करियर के चरम पर थीं, लेकिन फिर भी उसने घर बसाने का फैसला किया. मोहसिन खान और रीना ने कराची में शादी की, लेकिन बाद में वे मुंबई आ गए. इसके बाद मोहसिन कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई दिए. हालाँकि, रीना के साथ उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली, क्योंकि उन्होंने 1990 में एक-दूसरे को तलाक दे दिया.
4. जहीर अब्बास व रीता लूथरा (Zaheer Abbas and Rita Luthra)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को 'एशिया का ब्रैडमैन' कहा जाता है. जहीर अब्बास ने रीता लूथरा से शादी की है. उन्होंने 1988 में एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. हालांकि, शादी के बाद रीता लूथरा ने अपना नाम समीना अब्बास रख लिया. आपको बता दें कि जहीर अब्बास की शादी पहले नजमा बुखारी से हुई थी, जिनसे उनको तीन बेटियां थीं.
5.सोन्या जहान और विवेक नारायण (Sonya Jahan and Vivek Narain )
नूरजहाँ की पोती की शादी एक भारतीय विवेक से हुई है. दोनों 2000 की शुरुआत में भारत में एक दूसरे से मिले थे और कुछ महीनों के मेल मिलाप के बाद एख दूसरे से शादी कर ली.