दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख गतिरोध : इस सप्ताह मिल सकते हैं भारत-चीन के कमांडर - indian and chinese commanders

इस सप्ताह भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता हो सकती है. बता दें कि दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर करीब एक वर्ष से तनाव चल रहा है. इसी के चलते बड़ी संख्या में दोनों देशों के सैनिकों को विवादित क्षेत्र में तैनात किया गया था. हालांकि, अब दोनों तरफ से उनको पीछे हटाने का प्रयास चल रहा है.

LAC dispute of india china
LAC dispute of india china

By

Published : Mar 22, 2021, 7:45 AM IST

नई दिल्ली :भारत और चीन के बीच करीब एक वर्ष से चल रहा संघर्ष खत्म होता दिख रहा है. कई दौर की वार्ता के बाद पैंगोंग झील क्षेत्र से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हट गई हैं. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए गोगरा हाइट्स डेपसांग के मैदानों से सैनिकों की वापसी पर चर्चा होगी. इसके लिए इस सप्ताह बातचीत हो सकती है.

पिछले सप्ताह हुई राजनयिक वार्ता के बाद दोनों पक्ष इस सप्ताह कोर कमांडर स्तर पर वार्ता आयोजित कर सकते हैं. सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया कि दोनों पक्षों के बीच डेमचोक के पास गोगरा हाइट्स, डेपसांग प्लेन्स और सीएनसी जंक्शन क्षेत्र से सैनिकों को पीछे हटाने पर चर्चा हो सकती है.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों द्वारा राजनयिक स्तर की वार्ता आयोजित किए जाने के बाद कोर कमांडर स्तर की वार्ता जल्द ही आयोजित किए जाने की संभावना है.

दोनों देशों के बीच लगभग एक साल से सैन्य गतिरोध जारी है, लेकिन पिछले महीने सैन्य और राजनीतिक दोनों स्तरों पर व्यापक बातचीत के बाद सबसे विवादास्पद पैंगोंग झील क्षेत्र से सैनिक पीछे हट गए.

पढ़ें-तस्वीरों में देखें पैंगोंग झील के पास से वापस लौटते भारतीय और चीन के सैनिक

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने सभी हितधारकों को इसका श्रेय दिया. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की भी बात की जिन्होंने संकट के समय में सलाह दी और मार्गदर्शन किया.

भारत और चीन ने पैंगोंग झील क्षेत्र से सैनिकों को पीछे हटाने से पहले कोर कमांडर स्तर की दस दौर की वार्ता की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details