नई दिल्ली :भारत और चीन के बीच करीब एक वर्ष से चल रहा संघर्ष खत्म होता दिख रहा है. कई दौर की वार्ता के बाद पैंगोंग झील क्षेत्र से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हट गई हैं. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए गोगरा हाइट्स डेपसांग के मैदानों से सैनिकों की वापसी पर चर्चा होगी. इसके लिए इस सप्ताह बातचीत हो सकती है.
पिछले सप्ताह हुई राजनयिक वार्ता के बाद दोनों पक्ष इस सप्ताह कोर कमांडर स्तर पर वार्ता आयोजित कर सकते हैं. सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया कि दोनों पक्षों के बीच डेमचोक के पास गोगरा हाइट्स, डेपसांग प्लेन्स और सीएनसी जंक्शन क्षेत्र से सैनिकों को पीछे हटाने पर चर्चा हो सकती है.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों द्वारा राजनयिक स्तर की वार्ता आयोजित किए जाने के बाद कोर कमांडर स्तर की वार्ता जल्द ही आयोजित किए जाने की संभावना है.