दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जो बाइडेन सरकार में एसोसिएट अटॉर्नी जनरल बनीं अलीगढ़ की वनिता - एसोसिएट अटॉर्नी जनरल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली वनिता गुप्ता को अमेरिका की जो बाइडेन सरकार में एसोसिएट अटॉर्नी जनरल का पद दिया गया है. इसके बाद अलीगढ़ में रहने वाले उनके परिजनों के बीच खुशी की लहर है.

indian american venita gupta
indian american venita gupta

By

Published : Jan 9, 2021, 10:48 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की बेटी वनिता गुप्ता ने अमेरिका की जो बाइडेन सरकार में एसोसिएट अटॉर्नी जनरल का पद हासिल कर देश और जिले का नाम रोशन किया है. अलीगढ़ के महावीर गंज स्थित दाऊजी मंदिर के ट्रस्टी राजीव लोचन की बेटी वनिता अमेरिका में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोगों के न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं. जिससे प्रभावित होकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करते हुए एसोसिएट अटॉर्नी जनरल का महत्वपूर्ण पद सौंपा है.

अमेरिका में हुई पढ़ाई-लिखाई
वनिता गुप्ता के चाचा और यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सर्वेश कुमार ने बताया कि वनिता के पिता राजीव लोचन कोठीवाल परिवार के सदस्य हैं. उनका परिवार देहली गेट के महावीर गंज के प्रसिद्ध दाऊजी मंदिर का ट्रस्टी भी है. लगभग 40 साल पहले राजीव लोचन अपने परिवार के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गए थे. इस समय वहां की एक बड़ी कंपनी में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं. वनिता का जन्म अलीगढ़ में हुआ, लेकिन उनकी पढ़ाई लिखाई अमेरिका में ही हुई है. वनिता की दूसरी बहन अमिता गुप्ता भी अमेरिका में अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोगों को दिलाया न्याय
सर्वेश ने बताया कि वनिता अमेरिका में लंबे समय से वकालत कर रही हैं. इसके साथ ही वह मानवाधिकार और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोगों को न्याय दिलाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. इसी के चलते जो बाइडेन ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर अहम जिम्मेदारी सौंपी है. इससे पहले भी बराक ओबामा ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. ओबामा सरकार में वनिता के पास प्रिंसिपल डिप्टी असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल पद की जिम्मेदारी थी. इसके साथ ही वह यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के सिविल राइट्स डिवीजन की हेड भी रही हैं.

अलीगढ़ में जश्न का माहौल
वनिता को अमेरिका में महत्वपूर्ण पद मिलने के बाद अलीगढ़ में उनके परिवार में खुशी है. अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वनिता को एसोसिएट अटार्नी पद की जिम्मेदारी सौंपी है. जिसे लेकर महावीर गंज इलाके में जश्न का माहौल है. लोगों का कहना है कि उनकी बेटी ने अमेरिका में देश के साथ ही अलीगढ़ का भी नाम रोशन किया है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री में हर हाल में आलोचना सुनने की शक्ति होनी चाहिए

अलीगढ़ में ही है ननिहाल
वनिता का ननिहाल अलीगढ़ के मानिक चौक इलाके में है. महावीर गंज के साथ ही मानिक चौक में भी अनीता ने अपने बचपन के अधिकतर दिनों को अपने परिवार के साथ बिताया है. वनिता के नाना ज्ञान प्रकाश बैंकर का निधन हो चुका है. चाचा सर्वेश ने बताया कि उनके दो मामा हैं. जिसमें से एक का निधन हो चुका है और दूसरे वर्तमान समय में अमेरिका में ही रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details