दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित - वायुसेना का विमान क्रैश

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया है. हादसे में पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. वायुसेना ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.

वायुसेना का विमान क्रैश
वायुसेना का विमान क्रैश

By

Published : Oct 21, 2021, 11:12 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 11:53 AM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया. ट्रेनी पायलट सुरक्षित है. भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.

भारौली के पास बबेड़ी गांव में वायुसेन का मिराज विमान गिरा. मौके पर पुलिस-प्रशासन मौजूद है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. घायल पायलट को एयरलिफ्ट किया गया.

भिंड में वायुसेना का विमान क्रैश

विमान एक ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था और भिंड से लगभग छह किमी दूर बबेड़ी गांव में एक खेत में विमान गिर गया. विमान के एक हिस्सा जमीन में धंस गया.

इस हादसे में विमान उड़ा रहे फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष सुरक्षित हैं. भारतीय वायुसेना ने भी ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

वायुसेना ने लिखा, मिराज 2000 विमान में आज सुबह केंद्रीय क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का अनुभव हुआ, लेकिन हादसे में पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.

बता दें, दो साल पहले भी भिंड के गोहद में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. साल 2019 में वायुसेना का मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट गोहद में क्रैश हुआ था. उस हादसे में भी पायलट की जान बच गई थी. ट्रेनर विमान ने ग्वालियर एयर बेस से नियमित उड़ान भरी थी.

यह भी पढ़ें- भोपाल में ट्रेनी विमान क्रैश, तीन लोग घायल

Last Updated : Oct 21, 2021, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details