नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास पिच ब्लैक (pitch black) के पहले चरण में भाग लेने वाली भारतीय वायु सेना ने यहां कई मिशनों में हिस्सा लिया. भारतीय वायु सेना (indian air force) ने कहा कि विभिन्न स्थितियों की ड्रिल की गई जिसमें विभिन्न मंच शामिल थे. पिच ब्लैक (pitch black) के पहले चरण में, वायु सेना टीम ने इस इवेंट में भाग लेने वाली दूसरी वायु सेना के साथ कई मिशनों में हिस्सा लिया. विभिन्न स्थितियों का अनुकरण किया गया जिसमें विभिन्न प्लेटफॉर्म शामिल थे.
रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना द्वारा आयोजित अभ्यास पिच ब्लैक 2022 (Practice Pitch Black 2022) में भाग लेने के लिए शुक्रवार को भारतीय वायु सेना का एक दल ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंचा. यह अभ्यास पहले 2018 में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे रद्द करना पड़ा और चार साल बाद, रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस साल इसे फिर से निर्धारित किया गया.