दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IAF Aircrafts Crash: भारतीय वायुसेना के दो फाइटर प्लेन क्रैश, भरतपुर में मिला मलबा

भारतीय वायुसेना के दो फाइटर जेट्स क्रैश हुए हैं. डिफेंस सूत्रों के मुताबिक दोनों पायलट्स को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है. पीटीआई रिपोर्ट की मानें तो ग्वालियर एयर बेस से दोनों विमानों ने उड़ान भरी थी.

mig plane crash in bharatpur
mig plane crash in bharatpur

By

Published : Jan 28, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Jan 28, 2023, 1:37 PM IST

भरतपुर में मिग विमान क्रैश

भरतपुर.जिले के उच्चैन क्षेत्र में शनिवार सुबह भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट का मलबा मिला है. पहले खबर आई कि यहीं प्लेन क्रैश हुआ है. इस खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया. वायु सेना के अधिकारी भी पहुंचे. धीरे धीरे स्थिति साफ हुई. पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि दो फाइटर विमानों सुखोई-30 और मिराज 2000 ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरी थी. फिलहाल क्रैश की Exact Location को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है.

मौके पर लोगों की भीड़

प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि एक एयरक्राफ्ट मुरैना में गिरा जबकि दूसरा भरतपुर में जाकर गिरा. अभी पायलट्स के बारे में कोई सूचना आधिकारिक तौर पर मुहैया नहीं कराई गई है. रक्षा मंत्री को Chief of Air Staff Air Chief Marshal V R Chaudhari ने हादसे को लेकर ब्रीफ किया है.

पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा- घटना की सूचना मिलने पर सैन्य अधिकारियों पहुंचे और दुर्घटनास्थल को कब्जे में लिया. मौके पर जेसीबी से खुदाई की जा रही है. सैन्य अधिकारी प्लेन क्रैश के बिखरे हुए मलबे को अपने कब्जे में ले रहे हैं. मौके पर जिला कलेक्टर और एसपी भी मौजूद हैं. वहीं, मौके पर भारी भीड़ जमा होने के कारण पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया.

डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि हादसा होने की सूचना मिली है. पता लगाया जा रहा है कि कौन सा विमान यहां पर गिरा है. नगला बीजा के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे अचानक से आसमान में से लहराता हुआ एक फाइटर प्लेन आबादी के बाहर गांव के खेतों में गिर गया. प्लेन क्रैश की आवाज से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. गांव के बाहर जगह-जगह प्लेन के टुकड़े बिखर गए.

पढ़ें-मुरैना में 2 बड़े विमान हादसे, सुखोई और फाइटर जेट मिराज दुर्घटना ग्रस्त, लगी आग

पढ़ें-मिग 21 बाड़मेर में क्रैश, विंग कमांडर एम राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल शहीद

उधर, सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने बताया कि प्लेन क्रैश के मलबे में कहीं भी पायलट या अन्य घायल नजर नहीं आया. हालांकि, इस पूरी घटना को लेकर अभी तक रक्षा विभाग या हवाई सेना की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि हादसा होने की सूचना मिली है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि कौन सा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. वायु सेना की ओर से जानकारी मिलने पर ही कन्फर्म किया जाएगा.

Last Updated : Jan 28, 2023, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details