दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 25, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 7:15 PM IST

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में वायुसेना का मिग विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश (Indian Air Force MiG Crash) हुआ है. हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया है.

राजस्थान में वायुसेना का मिग विमान क्रैश
राजस्थान में वायुसेना का मिग विमान क्रैश

बाड़मेर :भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान (MiG-21 Air Force) बाड़मेर जिले से 35 किलोमीटर दूर मातासर गांव में क्रैश हो गया. हादसा शाम 5:00 बजे हुआ. वायु सेना का मिग-21 विमान क्रैश होने से ठीक पहले पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा. जानकारी के अनुसार क्रैश विमान का पायलट सुरक्षित है.

मिग-21 विमान क्रैश की घटना के बाद उत्तरलाई से वायु सेना के अधिकारियों सहित कई अन्य जगहों से भी रेस्क्यू हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंच रहे हैं.

राजस्थान में वायुसेना का मिग विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

प्लेन क्रैश के बाद मौके पर आग लग गई. गांव वालों ने आग बुझाने के लिए आनन-फानन में पानी डाले. आग बुझाने के लिए टैंकरों को भी बुलाया गया.

सैन्य प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि भारतीय वायुसेना का मिग-21 बुधवार शाम राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से विमान से 'इजेक्ट' कर लिया. प्रवक्ता के अनुसार यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था.

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार विमान भूरटिया गांव के पास गिरा. उन्होंने कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Aug 25, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details