दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Indian Air Force Day 2023 : भारतीय वायुसेना दिवस के बारे में जानें सबकुछ - indian air force strength

आज भारतीय वायु सेना दिवस है. यह हर साल आठ अक्टूबर को मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है. इसकी स्थापना 1932 में ब्रिटिश सरकार द्वारा रॉयल एयर फोर्स का समर्थन करने के लिए की गई थी. पढ़ें पूरी खबर.. know about indian air force day, air force in india, fourth largest air force India

Indian Air Force Day 2023
भारतीय वायु सेना 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 2:21 PM IST

हैदराबाद : हर वर्ष 8 अक्टूबर को 'भारतीय वायु सेना दिवस' (Indian Air Force Day 2023) मनाया जाता है. इस दिन को भारतीय वायु सेना के कार्यों और देश के लिए वायु सेना के योगदान को सराहा जाता है. बता दें, भारतीय वायु सेना की आधिकारिक तौर पर स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी और यही वजह है कि इस दिन को हर वर्ष भारतीय वायु सेना की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. भारत में भारतीय वायु सेना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. इस दिन भारतीय सेना की ओर से वायु स्टेशनों से लड़ाकू विमानों के द्वारा तरह-तरह के करतब दिखाए जाते हैं और भारतीय सेना के द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जाता है.

भारतीय वायु सेना की स्थापना :भारतीय वायु सेना की स्थापना 1932 में ब्रिटिश सरकार द्वारा रॉयल एयर फोर्स का समर्थन करने के लिए की गई थी. बता दें, 1932 में स्थापित भारतीय वायुसेना भारतीय सशस्त्र बलों की वायु सेना है, और इसे यूनाइटेड किंगडम की रॉयल एयर फोर्स के लिए सहायक बल के रूप में पेश किया जाता था. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना की उड़ानों और स्क्वाड्रन कमांडरों ने भी युद्ध में भाग लिया था और इसके खत्म होने के बाद, IAF (Indian Air Force) का नाम बदलकर रॉयल इंडियन एयर फोर्स कर दिया गया था.

दरअसल, IAF उड़ान पहली बार 1933 को अस्तिस्व में आई थी. इसने भारतीय स्वतंत्रता और विभाजन में काफी अहम भागेदारी निभाई थी. 1950 में जब भारत एक गणतंत्र देश घोषित किया गया, तब सशस्त्र बलों से रॉयल हटा दिया गया और इसे फिर से भारतीय वायु सेना का नाम दिया गया. भारतीय वायु सेना की स्थापना एयर मार्शल सुब्रोतो ने की थी. आजादी के बाद 1 अप्रैल 1954 में सुब्रोतो मुखर्जी को भारतीय वायु सेना का पहला वायु सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था.

भारतीय वायु सेना की ताकत :संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है. इंडियन एयरफोर्स संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों को लिए भी काम करता है. देश में प्रकृतिक आपदाओं के दौरान भारतीय वायु सेना का काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है. भारतीय वायुसेना के राहत अभियान काफी मददगार रहे हैं. वायु सेना को पांच परिचालन और दो कार्यात्मक कमांड में विभाजित किया गया है. प्रत्येक कमांड की देखरेख एयर मार्शल रैंक के एक एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ द्वारा की जाती है.

भारतीय वायु सेना की 2023 की थीम :भारत के 91वें वायु सेना दिवस की थीम 'IAF - Airpower Beyond Boundaries' यानी कि भारतीय वायु सेना सीमाओं से परे निर्धारित किया गया है.

भारतीय वायु सेना 2023
भारतीय वायु सेना 2023

ये भी पढे़ं

Indian Air Force Day: वायु सेना प्रमुख ने ली सलामी, नए ध्वज का अनावरण, गरुण कमांडों का शौर्य प्रदर्शन

Last Updated : Oct 12, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details