दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय वायु सेना UK में एक्सरसाइज कोबरा वारियर में नहीं लेगी हिस्सा - रूस यूक्रेन युद्ध

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर यूके में 6 मार्च से होने वाले एक्सरसाइज कोबरा वारियर 2022 पर भी पड़ा है. भारतीय वायुसेना ने इसमें शामिल नहीं होने का फैसला लिया है (Indian Air Force exits Exercise Cobra Warrior in UK).

Light Combat Aircraft Tejas
हल्के लड़ाकू विमान तेजस

By

Published : Feb 26, 2022, 3:49 PM IST

नई दिल्ली : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय वायु सेना ने यूनाइटेड किंगडम में एक्सरसाइज कोबरा वारियर 2022 के लिए अपने विमान को तैनात नहीं करने का फैसला किया है. भारत के स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस (Light Combat Aircraft Tejas) के सैन्य अभ्यास में भाग लेने की उम्मीद थी. एक बयान में भारतीय वायु सेना ने कहा, 'हाल की घटनाओं को देखते हुए आईएएफ ने यूके में एक्सरसाइज कोबरा वारियर 2022 के लिए अपने विमान को तैनात नहीं करने का फैसला किया है.'

ब्रिटेन के वैडिंगटन में बहु राष्ट्र वायु अभ्यास 'एक्सरसाइज कोबरा वारियर 22' 6 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित होना है. इस एक्सरसाइज का उद्देश्य भाग लेने वाली वायु सेनाओं के बीच बेहतर कौशल विकसित करना है, साथ ही संबंधों को मजबूत करना है. यह एक्सरसाइज रॉयल एयर फोर्स के सबसे बड़े वार्षिक अभ्यासों में से एक है और इसका उद्देश्य जटिल हवाई मिशनों की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने में पायलटों और अन्य वायु विशेषज्ञों दोनों को प्रशिक्षित करना है.

आईएफएफ ने 23 फरवरी को कहा था कि तेजस के पांच लड़ाकू विमान यूनाइटेड किंगडम के लिए उड़ान भरेंगे. यह एलसीए तेजस के लिए अपनी गतिशीलता और परिचालन क्षमता का प्रदर्शन करने का एक मंच भी है. इस महीने की शुरुआत में भारतीय वायु सेना के 44 सदस्यीय दल ने 'सिंगापुर एयर शो-2022' में भाग लिया, जहां बल ने एलसीए तेजस क्षमताओं का प्रदर्शन किया था. एयर शो 15 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित किया गया था. सिंगापुर एयर शो एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है जो ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details