दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गनी की आलोचना वाले ट्वीट पर अफगान दूतावास के अधिकारी की सफाई- अकाउंट हैक हुआ था - अधिकारी की सफाई

नई दिल्ली स्थित अफगान दूतावास के प्रेस सचिव ने अब्दुलहक आजाद ने ट्वीट कर आशंका जताई है कि देश छोड़कर गए राष्ट्रपति अशरफ गनी का ट्वीट अकाउंट हैक कर लिया गया है.

अशरफ गनी
अशरफ गनी

By

Published : Aug 16, 2021, 3:50 PM IST

नई दिल्ली : अफगान दूतावास के अधिकारी ने उसके ट्विटर हैंडल से देश छोड़कर चले गए राष्ट्रपति अशरफ गनी की आलोचना करते हुए किए गए कई ट्वीट पर अकाउंट हैक होने की आशंका जताई है.

नई दिल्ली स्थित अफगान दूतावास के प्रेस सचिव अब्दुलहक आजाद ने ट्वीट किया कि उन्होंने मिशन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नियंत्रण खो दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें देश छोड़ने पर गनी की आलोचना की गई थी.

ये भी पढ़ें - रेड यूनिट की बदौलत अफगानिस्तान में काबिज हुआ तालिबान, जानिए कब तैयार किए लड़ाके

आजाद ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'मैनें @अफगानिस्तान इनइन ट्विटर हैंडल तक पहुंच खो दी है, एक मित्र ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भेजा है, (यह ट्वीट मुझे दिखाई नहीं दे रहा), मैंने लॉग इन करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ, लगता है कि इसे हैक कर लिया गया है.'

बाद में गनी की आलोचना करने वाले ट्वीट को हटा दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details