दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में मजबूत नेतृत्व होता तो 1962 के युद्ध में नहीं मिलती हार : अरुणाचल गवर्नर - अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा ने सेना के जवानों से सीमा पर किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है. साथ ही कहा कि अगर देश में एक मजबूत नेतृत्व होता, तो भारत को 1962 में चीन के खिलाफ 'हार' का सामना नहीं करना पड़ता.

अरुणाचल गर्वनर
अरुणाचल गर्वनर

By

Published : Nov 20, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 10:21 PM IST

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा ने सेना के जवानों से सीमा पर किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है. बीडी मिश्रा ने शनिवार को कहा कि अगर देश में एक मजबूत नेतृत्व होता, तो भारत को 1962 में चीन के खिलाफ 'हार' का सामना नहीं करना पड़ता. राजभवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई.

चांगलांग जिले में राजपूत रेजीमेंट की 14वीं बटालियन के ऑपरेशनल बेस पर 'सैनिक सम्मेलन' को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश को कभी भी अपनी सुरक्षा कम नहीं करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, 'अगर 1962 में भारत के पास एक मजबूत नेतृत्व होता, तो हमें चीन के खिलाफ हार का सामना नहीं करना पड़ता. अब, जमीनी समीकरण बदल गए हैं. भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली सशस्त्र बलों में से एक है. हालांकि, हमें अपनी सुरक्षा को कम नहीं करना चाहिए. प्रत्येक सैनिक को हमारी सीमाओं पर किसी भी स्थिति के लिए खुद को तैयार रखना चाहिये.'

मिश्रा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सेना के जवानों के कल्याण के लिए हमेशा चिंतित रहती है. उन्होंने कहा, 'सुरक्षा बलों के प्रति सरकार के रवैये में काफी बदलाव आया है. अब शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व सुरक्षाकर्मियों की भलाई को लेकर बेहद चिंतित है. उन्होंने कर्मियों से अनुशासन बनाए रखने, खुद को कड़ी मेहनत से प्रशिक्षित करने और नागरिकों के साथ मधुर संबंध रखने का आह्वान किया.

पढ़ें- शशि थरूर ने फिरोज गांधी से की वरुण की तुलना, जानिए क्यों?

उन्होंने कहा, 'अगर वर्दीधारी ठान लें, तो वे अपने सभी प्रयासों में सफल होंगे.' रेजिमेंट के कंपनी कमांडर के रूप में 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भाग लेने वाले राज्यपाल ने बटालियन और उसके सैनिकों की दक्षता की सराहना की.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 20, 2021, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details