नई दिल्ली :कोरोना काल के दौरान भारत में टीबी के मरीजों की संख्या बढ़ गई थी. इंडिया टीबी रिपोर्ट 2021 (India TB Report 2021) के अनुसार, वर्ष 2020 के मुकाबले 2021 में टीबी के मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में टीबी के मरीजों की कुल संख्या 16,28,161 थी, जो 2021 में बढ़कर 19,33,381 हो गई. इंडिया टीबी रिपोर्ट 2021 के अनुसार, 18 राज्यों ने टीबी को 2025 तक खत्म करने के लिए जिले के हिसाब से स्ट्रैटजिक प्लान बनाया है. इसके तहत डिस्ट्रिक्ट और सब डिस्ट्रिक्ट स्तर पर प्रोग्राम मैनेजर और स्टाफ नियुक्त किए जाएंगे.
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि, वर्ष 2020 में एक लाख लोगों में 188 किसी न किसी रूप में टीबी के मरीज थे.( यह संख्या प्रति एक लाख में 129-257 थी). वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की ओर से पांच कैटिगरी में टीबी की दवा दी जा रही है. ये पांच कैटिगरी है, आइसोनियाज़िड (INH) प्रतिरोधी टीबी, आरआर-टीबी और एमडीआर-टीबी (RR and INH resistant), साथ ही ड्रग प्रतिरोधी टीबी (pre-XDR-TB) -टीबी) और एक्सडीआर-टीबी. ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2021 के अनुसार एमडीआर के मामलों में 100000 की आबादी पर 4 लोगों और एक्सडीआर-टीबी मामलों में प्रति 100,000 जनसंख्या पर एक को इलाज मिला.