रोहतक:आईसीसी वुमंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इंडिया वर्सेस इंग्लैंड के बीच खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरीइंग्लैंड की टीम 68 रन पर ही ढेर हो गई. भारत की ओर से तितास साधु, पार्शवी चोपड़ा और अर्चना देवी को 2-2 विकेट मिले. जबकि मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने एक-एक विकेट लिया. मैच जीतने उतरी टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 14 ओवर 1 गेंद पर ही जीत हासिल कर ली. इंडिया की ओर से सौम्या तिवारी और त्रिशा ने 24-24 रन बनाए. जबकि शेफाली ने 15, श्वेता ने 5 रन बनाए.
आपको बता दें कि शेफाली हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली है. भारतीय टीम की जीत को लेकर रोहतक में खूब जश्न मनाया जा रहा है. वहीं ऱोहतक में शेफाली की क्रिकेट एकेडमी में भी जश्न का माहौल है. पहली बार भारतीय वुमंस टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है. भारतीय महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के एकेडमी में भी जश्न का माहौल है. भारतीय वुमंस क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली ने जीत दर्ज कर भारत का डंका बजाया है.
शेफाली के पिता संजीव वर्मा का कहना है कि, शेफाली ने काफी मेहनत की है. उन्हें पूरा विश्वास था कि शेफाली के नेतृत्व में भारतीय टीम वर्ल्ड जरूर जीतेगी. उन्होंने कहा कि वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने शैफाली पर भरोसा जताया. उम्मीद है कि भविष्य में भी भारतीय टीम इसी प्रकार जीत हासिल करेगी.
वहीं, मां प्रवीण वर्मा ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. वह मेहनत आज सफल हो गई. शेफाली शुरूआत से ही बहुत मेहनती रही है और हमेशा लड़कों के साथ ही क्रिकेट की प्रैक्टिस की है. अब उम्मीद है कि भविष्य में शेफाली सीनियर टीम के लिए भी प्रकार खेलकर बेहतर प्रदर्शन करेगी.
इसके अलावा शेफाली की छोटी बहन नैन्सी वर्मा भी क्रिकेट खेलती है. नैन्सी का कहना है कि शेफाली उसकी प्रेरणास्रोत हैं और वह भी शेफाली की तरह की खेलकर एक दिन भारतीय टीम में शामिल होना चाहती है. शेफाली की बहन नैन्सी का कहना है कि उन्हें भारतीय टीम पर गर्व है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही भारतीय टीम खेलती रहे और ज्यादा अच्छा करे. शेफाली जब घर आएगी तो उनका स्वागत ढोल नगाड़े बजाकर किया जाएगा केक काटा जाएगा. उन्होंने कहा वो भी क्रिकेट खिलाड़ी ही है. आगे चलकर वो भी देश के लिये खेलेगी और देश का नाम रोशन करेगी.