गांधीनगर (गुजरात) : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा है कि भारत 2047 तक दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा. मंगलवार को यहां पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी (पीडीईयू) के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि आने वाले दशकों में भारत के विकास को तीन क्रांतिकारी क्रांतियां नियंत्रित करेंगी- स्वच्छ ऊर्जा क्रांति, जैव-ऊर्जा क्रांति और डिजिटल क्रांति.
उन्होंने कहा, 'एक साथ ये जीवन को अकल्पनीय तरीके से बदल देंगीं. स्वच्छ ऊर्जा क्रांति और जैव-ऊर्जा क्रांति ऊर्जा का स्थायी उत्पादन करेगी. डिजिटल क्रांति हमें कुशलता से ऊर्जा का उपभोग करने में सक्षम बनाएगी. तीनों क्रांतियां मिलकर भारत और दुनिया को हमारी रक्षा करने में मदद करेंगी.' उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि आप पीडीईयू के छात्र देश भर के लाखों अन्य उज्ज्वल युवा दिमागों के साथ भारत को अपने ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए इन क्रांतियों का लाभ उठाएंगे.'
उन्होंने कहा कि ' भारत 2047 तक 3 ट्रिलियन-डॉलर से 40 ट्रिलियन-डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. देश आपके कामकाजी जीवन में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में रैंकिंग करेगा. दूसरे शब्दों में, एक उज्ज्वल भविष्य आपको इशारा कर रहा है. तैयार रहें जब अवसर आपके दरवाजे पर दस्तक दे तो आत्मविश्वास से बाहर निकलें.' मुकेश अंबानी ने कहा कि 'विश्वविद्यालय ने छात्रों को भविष्य के लिए तैयार किया है, क्योंकि यह बहुत व्यापक परिप्रेक्ष्य के साथ ऊर्जा पर शोध और शिक्षा देता है.'