दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RBI Governor ने दिए 'बहुत मजबूत' आर्थिक सुधार के संकेत - economic recovery news

काेराेना महामारी के चलते मंदी के दाैर से गुजर रही अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद जगी है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मजबूत आर्थिक सुधार के संकेत दिए हैं. साथ ही माैजूदा स्थिति पर चिंता भी जताई है.

RBI Governor
RBI Governor

By

Published : Oct 15, 2021, 12:40 PM IST

वाशिंगटन : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा कि भारत मजबूत आर्थिक पुनरुद्धार का अनुभव कर रहा है, और उसने अपनी मौद्रिक नीति में उदार बने रहने का फैसला किया है.

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत बहुत मजबूत आर्थिक सुधार देख रहा है, लेकिन अभी भी विभिन्न क्षेत्रों के बीच असमानता है. उनके भाषण के हिस्से को आईएमएफ ने जारी किया.

इस वीडियो क्लिप में दास ने कहा कि इसलिए हमने अपनी मौद्रिक नीति में उदार बने रहने का फैसला किया है, जबकि साथ ही मुद्रास्फीति के परिदृश्य पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

बता दें कि काेराेना महामारी के चलते विभिन्न क्षेत्राें में आई आर्थिक मंदी के बाद अब स्थिति में सुधार देखने काे मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें - आरबीआई की ब्याज दरों में लगातार चौथी बार कोई बदलाव नहीं

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details