दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन के साथ गतिरोध पर बोले रावत, किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेगा भारत - अंतरराष्ट्रीय नियम

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने रायसीना संवाद में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत किसी भी दबाव के सामने झुकने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की उत्तरी सीमाओं पर हमने यह साबित करके दिखाया है.

india
india

By

Published : Apr 15, 2021, 8:16 PM IST

नई दिल्ली : प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध का जिक्र करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारत उत्तरी सीमाओं पर यथास्थिति को बदलने के प्रयासों को रोकने के लिए मजबूती से खड़ा रहा. यह साबित कर दिया कि वह किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेगा.

जनरल रावत ने यहां ‘रायसीना संवाद’ में अपने संबोधन में कहा कि चीन ने सोचा कि वह थोड़ी सी ताकत दिखाकर अपनी मांगें मनवाने के लिए राष्ट्रों को विवश करने में सफल रहेगा. क्योंकि उसके पास प्रौद्योगिकीय लाभ की वजह से श्रेष्ठ सशस्त्र बल हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि भारत उत्तरी सीमाओं पर मजबूती से खड़ा रहा और हमने साबित कर दिया कि हम झुकेंगे नहीं.

सीडीएस ने कहा कि क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने के प्रयासों को रोकने में मजबूती से खड़ा होकर भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन प्राप्त करने में सफल रहा. रावत ने कहा कि उन्होंने (चीन) यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि वे शक्ति का इस्तेमाल किए बिना विध्वंसक प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल कर यथास्थिति को बदल देंगे.

यह भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए NEET PG 2021 को स्थगित किया गया : हर्षवर्धन

उन्होंने सोचा कि भारत, एक राष्ट्र के रूप में उनके द्वारा बनाए जा रहे दबाव के आगे झुक जाएगा क्योंकि उनके पास प्रौद्योगिकीय लाभ हैं. जनरल रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यह कहने के लिए भारत का सहयोग करने आया कि हां एक अंतरराष्ट्रीय नियम आधारित व्यवस्था है. जिसका हर देश को पालन करना चाहिए. यह वह चीज है जो हम हासिल करने में सफल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details