कोझिकोड : इंफोसिस के सह-संस्थापक के गोपालकृष्णन (Co-founder of Infosys Kris Gopalakrishnan ) ने कहा कि इस सदी में विकास का मॉडल उपभोग पर नहीं बल्कि नवाचार पर आधारित होगा और भारत 21वीं सदी में नवाचार में दुनिया का नेतृत्व करेगा.
उन्होंने यहां आईआईएम कोझिकोड में डिजिटल नवाचार एवं परिवर्तन केंद्र (CDIT) के उद्घाटन समारोह के दौरान यह टिप्पणी की. यह केंद्र उभरती डिजिटल प्रौद्योगिकियों में अंतःविषय अनुसंधान को बढ़ावा देगा और समन्वय स्थापित करेगा. यहां जारी एक बयान में कहा गया कि इंफोसिस के सह-संस्थापक के गोपालकृष्णन बुधवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे. समारोह वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित किया गया था.