दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत नवाचार में दुनिया की अगुवाई करेगा: के गोपालकृष्णन - इंफोसिस के सह-संस्थापक के गोपालकृष्णन

इंफोसिस के सह-संस्थापक के गोपालकृष्णन (Co-founder of Infosys Kris Gopalakrishnan) ने कहा है कि 21वीं सदी में भारत नवाचार में दुनिया का नेतृत्व करेगा. उन्होंने यह बातें आईआईएम कोझिकोड में डिजिटल नवाचार एवं परिवर्तन केंद्र (CDIT) के उद्घाटन समारोह में कहीं.

Co-founder of Infosys Kris Gopalakrishnan
इंफोसिस के सह-संस्थापक के गोपालकृष्णन (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 16, 2021, 9:19 PM IST

कोझिकोड : इंफोसिस के सह-संस्थापक के गोपालकृष्णन (Co-founder of Infosys Kris Gopalakrishnan ) ने कहा कि इस सदी में विकास का मॉडल उपभोग पर नहीं बल्कि नवाचार पर आधारित होगा और भारत 21वीं सदी में नवाचार में दुनिया का नेतृत्व करेगा.

उन्होंने यहां आईआईएम कोझिकोड में डिजिटल नवाचार एवं परिवर्तन केंद्र (CDIT) के उद्घाटन समारोह के दौरान यह टिप्पणी की. यह केंद्र उभरती डिजिटल प्रौद्योगिकियों में अंतःविषय अनुसंधान को बढ़ावा देगा और समन्वय स्थापित करेगा. यहां जारी एक बयान में कहा गया कि इंफोसिस के सह-संस्थापक के गोपालकृष्णन बुधवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे. समारोह वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़ें - आत्मनिर्भर भारत : HAL ने BEL के साथ किया ₹2,400 करोड़ का अनुबंध

अपने उद्घाटन भाषण में, गोपालकृष्णन ने इस पहल के लिए आईआईएम कोझिकोड को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उद्योग इस केंद्र की गतिविधियों में एक सक्रिय भागीदार बनेगा क्योंकि यह केंद्र अकादमिक एवं उद्योग गतिविधि दोनों के बीच तालमेल स्थापित करता है.

उन्होंने कहा, 'इस सदी में विकास का मॉडल उपभोग पर नहीं बल्कि नवाचार पर आधारित होगा. भारत 21वीं सदी में नवाचार में दुनिया का नेतृत्व करेगा और यह सदी निश्चित रूप से भारत की सदी होगी.'
( पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details