नई दिल्ली :चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में पिछले करीब एक साल से भी ज्यादा समय से चल रही तनातनी के बीच भारतीय सुरक्षाबलों की निगरानी क्षमता में बड़ा इजाफा होने जा रहा है. भारत जल्द ही इजरायल से अत्याधुनिक हेरोन ड्रोन लेने जा रहा है. हेरोन ड्रोन के जरिए भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लद्दाख सेक्टर और अन्य क्षेत्रों में चीन की नापाक गतिविधियों पर पैनी नजर रख सकेगा.
समाचार एजेंसी एनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि, कोरोना महामाही के चलते इस सौदे में देरी हुई, लेकिन अब भारत इस अत्याधुनिक ड्रोन को जल्द अपने सुरक्षा बेड़े में शामिल कर लेगा. हेरोन ड्रोन एलएसी और लद्दाख से लगती सीमाओं और इलाकों में तैनात किए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, नए ड्रोन तकनीकी रूप से अधिक एडवांस हैं और पिछले ड्रोन के मुकाबले इनकी एंटी-जैमिंग क्षमता भी बेहतर है.
इन हाईटेक ड्रोनों की खरीद पीएम मोदी सरकार की तरफ से दिए गए आपात वित्तीय अधिकार के तहत हुई है. इसमें चीन के साथ तनातनी को देखते हुए सुरक्षाबलों को 500 करोड़ रुपये तक के हथियार और रक्षा से जुड़े सामान खरीदने की पूरी छूट मिली है.