दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चालू वित्त वर्ष में 10.5 प्रतिशत या उससे अधिक वृद्धि की उम्मीद: नीति आयोग उपाध्यक्ष

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष में 10.5 प्रतिशत या उससे अधिक वृद्धि दर हासिल करने की उम्मीद है.

नीति आयोग उपाध्यक्ष
नीति आयोग उपाध्यक्ष

By

Published : Oct 22, 2021, 4:24 AM IST

नई दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष में 10.5 प्रतिशत या उससे अधिक वृद्धि दर हासिल करने की उम्मीद है.

उन्होंने पीएएफआई इंडिया के सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि खुदरा क्षेत्र के आधुनिकीकरण पर खास जोर है.

कुमार ने कहा कि विनिर्माण और सेवाओं, दोनों के लिए भारत खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) में पिछले महीने काफी तेजी आई है. इससे (भारतीय अर्थव्यवस्था में) और भी मजबूती आएगी.

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 10.5 प्रतिशत या इससे अधिक रहेगी.

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड 20.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसमें पिछले साल के कम आधार और कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में तेज वृद्धि का योगदान रहा.

कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट का कारण परंपरागत दोपहिया वाहनों की जहह इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की ओर लोगों का रूझान हो सकता है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details