दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हंबनटोटा द्वीप पर चीनी पोत के प्रवेश से उपजी चुनौतियों से निपटने में सक्षम भारत: सोनोवाल

श्रीलंका द्वारा अपनी समुद्री सीमा में उन्नत तकनीक वाले चीनी पोत को प्रवेश देने की अनुमति के कारण आने वाली चुनौतियों से निपटने में सक्षम है. यह बात केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

Hambantota Island Chinese ship
हंबनटोटा द्वीप चीनी पोत

By

Published : Aug 14, 2022, 10:55 PM IST

चेन्नई: केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने रविवार को कहा कि श्रीलंका द्वारा अपनी समुद्री सीमा में उन्नत तकनीक वाले चीनी 'अनुसंधान' पोत को प्रवेश देने की अनुमति के कारण पैदा होने वाली किसी भी तरह की चुनौतियों से निपटने में भारत पूरी तरह सक्षम है. सोनोवाल के बयान से एक दिन पहले श्रीलंका ने कहा था कि उसने 'आवश्यक आपूर्ति के पुनर्भंडारण' के लिए हंबनटोटा बंदरगाह पर चीनी सेना के एक पोत को 16 अगस्त से 22 अगस्त तक रुकने की इजाजत दी है. भारत ने श्रीलंका के इस कदम पर चिंता जताई थी.

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सोनोवाल ने यहां संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम किसी भी प्रकार की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह बिलकुल स्पष्ट होना चाहिए.' पूर्वी तट पर अंतर-पोत परिवहन के एक केंद्र की भूमिका निभाने वाले कोलंबो बंदरगाह पर भारतीय मालवाहक पोतों की निर्भरता के बाबत पूछे गए एक सवाल के जवाब में सोनोवाल ने कहा, 'भारतीय तटों पर एक अंतर-पोत परिवहन केंद्र विकसित करने के प्रति मंत्रालय प्रतिबद्ध है. हम पहले भी यह कह चुके हैं.' चेन्नई पत्तन न्यास के अध्यक्ष सुनील पालीवाल ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि भारत, चीनी पोत के मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुका है और देश की सुरक्षा पर इस तरह विमर्श नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें-श्रीलंका ने चीन के अनुसंधान पोत को हंबनटोटा बंदरगाह पर रुकने की अनुमति दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details