दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने इजरायल-हमास युद्ध में मानवीय आधार पर युद्ध विराम के प्रयासों को सराहा - यूएन में भारत की प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा कंबोज

7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध में अबतक काफी नुकसान हुआ है. इजरायल ने हमास के सभी महत्वपूर्ण ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया है. इजरायल ने कहा कि यह युद्ध हमास ने शुरू किया है और खत्म हम करेंगे. Israel Hamas conflict, Israel Hamas war

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 10:53 AM IST

संयुक्त राष्ट्र:भारत ने जारी इजरायल-हमास संघर्ष के बीच मानवीय आधार पर युद्ध विराम के प्रयासों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के उन प्रयासों की भी सराहना की है जिनका उद्देश्य तनाव कम करना और फलस्तीन के लोगों को तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करना है. गाजा पट्टी में मानवीय दशा को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में पूर्ण सत्र की अनौपचारिक बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा कंबोज ने सोमवार को जोर देकर कहा कि भारतीय नेतृत्व का संदेश 'स्पष्ट और सुसंगत' रहा है.

कंबोज ने कहा, 'भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के उन सभी प्रयासों का स्वागत करता है जो संघर्ष को कम करने के लिए हैं और फलस्तीन के लोगों को तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करने को सक्षम बनाते हैं.' उन्होंने कहा, 'हम आतंकवाद के सभी रूपों और इसके प्रसार के विरोधी हैं, स्पष्ट रूप से हिंसा के खिलाफ हैं और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने के पक्ष में हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि संघर्ष को और बढ़ने से रोका जाए, मानवीय सहायता जारी रहे, सभी बंधकों को बिना शर्त रिहा किया जाए और सभी पक्ष शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की दिशा में काम करें.'

पढ़ें:इजरायली जांचकर्ताओं से बोले गाजावासी- अस्पतालों में नागरिकों और कर्मचारियों के भेष में थे आतंकी

कंबोज ने रेखांकित किया कि इस दिशा में, 'हम मानवीय आधार पर युद्ध विराम के प्रयासों का भी स्वागत करते हैं.' बता दें, इजरायल और हमास के बीच युद्ध 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था. इस युद्ध के दौरान दोनों देश एकदूसरे पर बम बरसा रहे हैं. वहीं, इजरायल ने हमास के सभी महत्वपूर्ण ठिकानों को खंडहर में तब्दील कर दिया है. इस समय भी वहां बमबारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details