दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जिम्बाब्वे ने भारत को दिया 162 रन का लक्ष्य - कप्तान राहुल

तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर नहीं बना पाई.

india  INDIA vs ZIMBABWE ODI Series  INDIA vs ZIMBABWE  भारत और जिम्बाब्वे  दूसरे वनडे मैच  कप्तान राहुल  तीन मैचों की वनडे सीरीज
INDIA vs ZIMBABWE

By

Published : Aug 20, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 4:57 PM IST

हरारे:भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. टीम में लौटे शार्दुल ठाकुर (38 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में शनिवार को 38.1 ओवर में 161 रन पर निपटा दिया. भारत को 162 रन का लक्ष्य मिला. पिछले मैच के हीरो दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किए गए ठाकुर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए सात ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को एक-एक विकेट मिला. दो खिलाड़ी रन आउट हुए.

जिम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स ने 42 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए जबकि रायन बर्ल ने 47 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 39 रन बनाए. मेजबान टीम अपने चार विकेट 31 रन पर गिर जाने के बाद फिर वापसी नहीं कर सकी. ओपनर इनोसेंट काइया और सिकंदर राजा ने 16-16 रन बनाए पहले मैच के बाद आज दूसरे मैच में भी जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी खास नहीं रही. नियमित कप्तान क्रेग इर्विन की अनपुस्थिति में रेजिस चकाब्वा बल्लेबाजी में भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए और दो रन ही बना सके. मधेवीरे और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सिकंदर रजा भी टीम में कोई योगदान नहीं कर पाए. रायन बर्ल और शॉन विलियम्स ने जरूर थोड़ी चुनौती दी. 161 रनों पर जिम्बाब्वे की टीम ऑल आउट हो गई.

भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीत कर सीरीज में 1-0 से आगे है. इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव दीपक चाहर के रूप में हुआ है, उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत :शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (c), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (wk), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

जिम्बाब्वे : इनोसेंट कैया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (w/c), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा.

Last Updated : Aug 20, 2022, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details