जोहानिसबर्ग : साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट मैच सीरीज के दूसरे मैच में जीत भारत के हाथ से चौथे दिन ही फिसल गई. जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका ने 67.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए और भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ तीन टेस्ट मैच की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-1 की बराबरी कर ली है. बता दें कि सेंचूरियन में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट जीता था. इस मैच के हीरो कप्तान डीन एल्गर रहे. उन्होंने दूसरी पारी में 188 गेंदों में 10 चौकों के साथ 96 रन बनाए. टेम्बा बावुमा 45 गेंदों में 3 चौकों के साथ 23 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग में वांडरर्स के मैदान पर पहली बार भारतीय टीम को टेस्ट में हराया है. टीम इंडिया को 29 साल बाद जोहानिसबर्ग में हार मिली है. बता दें दूसरे टेस्ट में चौथे दिन शुरुआती दो सेशन बारिश के कारण धुल गए थे. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य हासिल करना था, जिसे उसने डीन एल्गर की बैटिंग की बदौलत टारगेट 3 विकेट खोकर पा लिया. डीन एल्गर ने पहले विकेट के लिए एडेन मार्करम के साथ 47 रन जोड़े. शार्दूल ठाकुर ने मार्करम (31 रन) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.