दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एशिया कप हॉकी : आखिरी क्षणों में गोल गंवाकर भारत ने पाकिस्तान से ड्रॉ खेला

एशिया कप हॉकी के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रा हो गया. हालांकि भारत ने पहले हॉफ में एक गोल की बढ़त बना ली थी लेकिन अंतिम समय में पाक टीम ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया.

Asia Cup Hockey
एशिया कप हॉकी

By

Published : May 23, 2022, 6:29 PM IST

Updated : May 23, 2022, 8:59 PM IST

जकार्ता : गत चैम्पियन भारत ने आखिरी क्षणों में गोल गंवाकर एशिया कप पुरूष हॉकी टूर्नामेंट में पूल ए के पहले मैच में पाकिस्तान से 1-1 से ड्रॉ खेला. भारत ने नौवें मिनट में कार्ति सेल्वम के गोल की मदद से बढ़त बना ली थी लेकिन पाकिस्तान के लिये अब्दुल राणा ने 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर बराबरी का गोल दागा. भारत का सामना मंगलवार को जापान से होगा. पाकिस्तान को तीसरे ही मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन वह गोल नहीं कर सके. कुछ सेकंड बाद भारत ने भी जवाबी हमले में पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन नीलम संजीप सेस के शॉट को पाकिस्तानी गोलकीपर अकमल हुसैन ने बचा लिया.

भारत ने पाकिस्तानी डिफेंस पर लगातार दबाव बनाए रखा और पहले क्वार्टर में दो और पेनल्टी कॉर्नर बनाए. कार्ति ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल नौवें मिनट में किया. इस बीच पाकिस्तान को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन सफलता नहीं मिली. दूसरे क्वार्टर की शुरूआत में पाकिस्तानी गोलकीपर हुसैन ने शानदार बचाव करके पवन राजभर को गोल नहीं करने दिया. भारत को 21वें मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नर भी बेकार गया.

हाफटाइम से दो मिनट पहले पाकिस्तान को बराबरी का गोल करने का मौका मिला लेकिन एक बार फिर उसका पेनल्टी कॉर्नर बर्बाद हुआ. दूसरे हाफ में पाकिस्तान ने आक्रामक हॉकी खेली और तीसरा पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन रिजवान अली का शॉट बाहर निकल गया. इसके कुछ मिनट बाद भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा ने अब्दुल राणा का करीबी शॉट बचाया और रिबाउंड पर अफराज को भी गोल नहीं करने दिया. भारत के लिये भी राजभर और उत्तम सिंह ने मौके बनाये लेकिन पाकिस्तानी गोलकीपर हुसैन काफी मुस्तैद थे.

ये भी पढ़ें - भारत ने FIH Women's Pro League के लिए सविता की अगुवाई में टीम की घोषणा की

आखिरी क्षणों में भारतीय रक्षापंक्ति को एकाग्रता भंग होने का खामियाजा भुगतना पड़ा और पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया. गोल लाइन पर यशदीप सिवाच ने बचाव किया लेकिन राणा ने रिबाउंड पर गोल करके पाकिस्तान को बराबरी दिला दी. दिन के अन्य मैचों में मलेशिया ने ओमान को 7-0 से, कोरिया ने बांग्लादेश को 6-1 से और जापान ने इंडोनेशिया को 9-0 से हराया.

Last Updated : May 23, 2022, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details