दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

India vs New Zealand T20 : न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, 73 रनों से जीता भारत, सीरीज पर 3-0 से कब्जा - India won the series

भारतीय टीम ने कोलकाता में खेले जा गए तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को बुरी तरह मात दे दी. कोलकाता के ईडेन गार्डेन में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से करारी शिकस्त देकर टी20 मैच की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. नए कोच राहुल द्रविड़ व कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने खेल के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है.

india
india

By

Published : Nov 21, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 12:48 AM IST

कोलकाता :भारतीय टीम ने कोलकाता में खेले जा गए तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को बुरी तरह मात दे दी. कोलकाता के ईडेन गार्डेन में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से करारी शिकस्त देकर टी20 मैच की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया.

टीम इंडिया के 184 रनों के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम 17.2 ओवरों में 111 रन ही बना सकी और यह मुकाबला भारत ने 73 रनों के विशाल स्कोर से जीत लिया. भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया.

भारत ने 3-0 से जीती टी20 सीरिज

टीम इंडिया ने पहले खेलते हुऐ रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसमें पारी के अंतिम ओवर में दीपक चाहर की ताबड़तोड़ पारी शामिल रही जिन्होंने मात्र आठ गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. आखिरी ओवर ने चाहर ने एडम मिल्ने की गेंदों पर कुल 19 रन बटोरे.

पारी की शुरूआत में इशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दी और 29 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर आउट हो गए. किशन का कैच साइफर्ट ने लपका जबकि सैंटनर ने सूर्यकुमार यादव को अपना दूसरा शिकार बनाया और उन्हें बिना खाता खोले ही आउट कर दिया. रिषभ पंत को चार रन के स्कोर पर सैंटनर ने अपना तीसरा शिकार बनाया और उनका कैच नीशम ने लपका.

कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 56 रन की अच्छी पारी खेली और ईश सोढ़ी की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हुए. भारत का पांचवां विकेट वेंकटेश अय्यर के तौर पर गिरा और उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने 20 रन पर कैच आउट करवा दिया. वहीं श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर एडम मिल्ने की गेंद पर आउट हो गए. हर्षल पटेल को लाकी फर्ग्यूसन ने 18 रन के स्कोर पर हिट विकेट आउट किया.

हर क्षेत्र में टीम इंडिया का उम्दा प्रदर्शन

अंत में दीपक चाहर ने मैच में रंग जमा दिया और 8 गेंदों पर एक छक्के और दो चौकों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल 2 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की तरफ से सैंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

यह भी पढ़ें- Video: शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी इस 'हरकत' के लिए अफीफ हुसैन से माफी मांगी

भारतीय टीम में दो बदलाव

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए और केएल राहुल व आर अश्विन को आराम दिया गया. इनकी जगह टीम में इशान किशन और युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया. वहीं न्यूजीलैंड की टीम एक बदलाव के साथ उतरी और टिम साउथी को आराम दिया गया. उनकी जगह मिचेल सैंटनर ने कप्तानी की, जबकि लाकी फर्ग्यूसन की टीम में वापसी हुई.

निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान महत्वपूर्ण होता है : रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां कहा कि दूसरी टीमों में आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाज अच्छा योगदान देते हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय से उनका यह विश्वास दृढ़ हो गया कि अब उनके पास भी उपयोगी पुछल्ले बल्लेबाज हैं.

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया जलवा

रोहित ने 56 रन की तेजतर्रार पारी से अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया. ऐसे में पुछल्ले बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया और आखिरी पांच ओवरों में 50 रन जोड़े जिससे भारत ने सात विकेट पर 184 रन बनाये और फिर न्यूजीलैंड को 111 रन पर आउट कर दिया. रोहित ने मैच के बाद कहा, हम बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं खुश हूं.

उन्होंने कहा, अगर आप दुनिया भर की टीमों पर गौर करो तो उनके पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं. आठवें और नौवें नंबर का बल्लेबाज अहम भूमिका निभा सकता है. हर्षल (पटेल) जब हरियाणा के लिये खेलता है तो उनके लिये पारी का आगाज करता है. दीपक (चाहर) के बारे में हम जानते हैं कि उसने श्रीलंका में शानदार बल्लेबाजी की थी. श्रृंखला में 159 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज चुने गये रोहित ने कहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत करना बेहद जरूरी था.

india

उन्होंने कहा, जब भी मैं बल्लेबाजी करता हूं तो मेरा ध्यान अच्छी शुरुआत दिलाने पर होता है। एक बार पिच की स्थिति जानने और परिस्थितियों को समझने के बाद आप जान जाते हो कि एक बल्लेबाज के रूप में आपको क्या करने की जरूरत है. न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान मिशेल सैंटनर ने भारत को जीत का हकदार बताया लेकिन साथ ही कहा उनकी टीम को नियमित कप्तान केन विलियमसन की कमी खली जिन्हें इस श्रृंखला के लिये विश्राम दिया गया था.

सैंटनर ने कहा, भारत ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरू में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और इसलिये श्रेय उन्हें जाता है. हमारी टीम आशानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई. हमारा सामना भारत की बहुत अच्छी टीम से था. भारत को उसकी धरती पर हराना मुश्किल है और यह इस श्रृंखला में दिखा. उन्होंने कहा, केन (विलियमसन) शानदार बल्लेबाज है, हमें उसकी कमी खली। अब टेस्ट मैच हैं और अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलेगा लेकिन भारत को हराना बहुत मुश्किल है.

अक्षर पटेल ने नौ रन देकर तीन विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. अक्षर ने कहा, मैं अब बल्लेबाज़ों का दिमाग पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं. विकेट से मदद भी मिल रही थी, इसलिए आज मैंने गेंद टर्न भी की। इस साल के शुरू में मेरा टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण अच्छा रहा और फिर आईपीएल भी बढ़िया गया. अब मेरी निगाह टेस्ट श्रृंखला पर हैं.

Last Updated : Nov 22, 2021, 12:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details