रायपुर: पहली बार होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैच को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से 1600 जवानों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही स्टेडियम में नए कुर्सी भी लगाने का काम शुरू हो गया है. स्टेडियम में लगातार कार्य जारी है. उसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी तैयारियों का दौर तेज है. आखिर भारत न्यूजीलैंड मैच को लेकर किस तरह की तैयारियां हैं. आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों से.
"तैयारियां पूरी, खेल के लिए मैदान तैयार":छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जुबिन शाह ने बताया कि "पहली बार हमारे यहां अंतर्राष्ट्रीय मैच हो रहा है. यह छत्तीसगढ़ के लिए खुशी की बात है. बीसीसीआई के गाइडलाइन को फॉलो करते हुए तैयारियां की जा रही है. हमारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. अब हमारा स्टेडियम रेडी हो चुका है. चूंकि दर्शकों के बैठने के लिए सीट की बात करें तो लगभग 7 हजार नई सीटें लगाई गई है. हमारी सभी सीटें अब नई हो गई है."
"जल्द दूसरे राउंड की टिकटों की बिक्री होगी शुरू":छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रेमी बहुत हैं. कुछ ही छणों में हमारी टिकटें बिक गई थी. अभी सेकंड राउंड की टिकटों की जल्द बिक्री लाइव होगी. उसके बाद एक बार फिर लोगों को जल्द ही टिकटें उपलब्ध करा दी जाएगी. छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने बताया कि "जल्द ही टिकटें एक बार फिर रिओपन होंगी. लोगों को जल्द ही टिकटें मिल जाएगी. छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ लगातार नए चीजों को करने में विश्वास रखती है. बहुत जल्द हम आईपीएल की ओर भी मूव करेंगे. बीसीसीआई गाइडलाइन के तहत सारी तैयारियां कर ली गई है. एलईडी लाइटें भी जल्द ही लग जाएंगी."