दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ind vs Eng Day 2: इंग्लैंड की पहली पारी 290 पर सिमटी, भारत ने बनाए बिना विकेट खोए 43 रन - क्रिकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है. दूसरे दिन तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोकर 43 रन बना लिए हैं. अभी वह पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 56 रन पीछे है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए थे.

India vs England  India vs England 4th Test  India vs England Test Score  Sports News  Cricket News  क्रिकेट  खेल समाचार
Ind vs Eng Day 2

By

Published : Sep 4, 2021, 11:51 AM IST

लंदन:ओली पोप (81) और क्रिस वोक्स (50) की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 290 रन बनाकर 99 रनों की बढ़त हासिल की. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 43 रन बनाए हैं और वह अभी इंग्लैंड से 56 रन पीछे चल रहा है.

स्टंप्स तक लोकेश राहुल 41 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन और रोहित शर्मा 56 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक उसकी सलामी जोड़ी टिकी रही, जबकि इंग्लैंड के गेंदबाज खाली हाथ रहे.

यह भी पढ़ें:उमेश यादव 150 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने

इससे पहले, इंग्लैंड ने शुक्रवार सुबह तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया और डेविड मलान ने 26 रन तथा क्रैग ओवरटोन ने एक रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. लेकिन दिन के खेल के शुरुआत में ही उमेश यादव ने ओवरटोन (1) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया.

इसके बाद मलान भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और उन्हें भी उमेश ने अपना शिकार बनाया. मलान ने 67 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए. मलान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो ने 37 रनो की पारी खेली और इंग्लैंड के स्कोर को पोप के साथ मिलकर लगातार आगे बढ़ाते रहे. हालांकि, बेयरस्टो को मोहम्मद सिराज ने आउट कर मेजबान टीम को छठा छटका दिया.

यह भी पढ़ें:Kohli इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय बने

चायकाल से ठीक पहले भारतीय टीम को मोईन अली के रुप में एक और सफलता हाथ लगी. मोइन अली ने 35 रन बनाए. इसके बाद भारत ने शतक की ओर बढ़ रहे पोप को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. पोप ने 159 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 81 रन बनाए.

इसके बाद ओली रॉबिसंन (5) को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया. अंत में वोक्स ने ताबड़तोड़ पारी खेल इंग्लैंड की बढ़त बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह 60 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर रन आउट हो गए. जबकि जेम्स एंडरसन एक रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत की तरफ से उमेश ने तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और जडेजा को दो-दो विकेट मिला. इनके अलावा शार्दुल ठाकुर और सिराज को एक-एक विकेट मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details