संयुक्त राष्ट्र: भारत ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर रूस के 'अवैध' कब्जे की निंदा करने संबंधी मसौदे पर संयुक्त राष्ट्र (united nations ) महासभा में गुप्त मतदान कराने की रूस की मांग के खिलाफ मतदान किया. भारत सहित 100 से अधिक देशों ने सार्वजनिक मतदान के लिए मतदान किया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सोमवार को अल्बानिया के उस प्रस्ताव पर मतदान किया, जिसमें रूस के 'अवैध तथाकथित जनमत संग्रह' और दोनेस्तक, खेरसॉन, लुहान्स्क और जापोरिज्जिया पर 'अवैध रूप से कब्जा करने के प्रयास' की निंदा करने संबंधी मसौदा प्रस्ताव पर सार्वजनिक मतदान की मांग की गई थी.
वहीं रूस ने इस प्रस्ताव पर गुप्त मतदान की मांग की थी. भारत सहित संयुक्त राष्ट्र के 107 सदस्य देशों ने ‘रिकॉर्ड वोट’ (सार्वजिनक मतदान) के पक्ष में मतदान किया, जिससे रूस की यह मांग खारिज हो गई. केवल 13 देशों ने गुप्त मतदान के पक्ष में मतदान किया, जबकि 39 देश मतदान में शामिल नहीं हुए. चीन ने भी मतदान में हिस्सा नहीं लिया. 'रिकॉर्ड वोट' के प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने के बाद, रूस ने महासभा के अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ अपील की.
पढ़ें: explosions in Kyiv : कीव में विस्फोट, जेलेंस्की बोले- नहीं झुकूंगा, पुतिन ने दिया ये जवाब