नई दिल्ली: भारत के प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सोमवार को नई दिल्ली में अपने वियतनामी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर संवाद किया. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम के पोलित ब्यूरो के सदस्य जनरल लाम ने डोभाल के न्योते पर नौ और 10 अप्रैल को भारत की यात्रा की. उन्होंने नई दिल्ली में 10 अप्रैल 2023 को द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की.
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी और प्रगाढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने रणनीतिक, सुरक्षा और रक्षा विषयों पर संपर्क बढ़ाने तथा दोनों देशों, क्षेत्र और विश्व की शांति, सुरक्षा व स्थिरता में योगदान देने की भी प्रतिबद्धता दोहराई. विदेश राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी जनरल लाम से मुलाकात की. वहीं, वियतनामी मंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की.
उन्होंने सितंबर 2022 में नई दिल्ली में आयोजित द्वितीय भारत-वियतनाम उप मंत्रिस्तरीय सुरक्षा वार्ता के दौरान हुई चर्चाओं को नोट किया और वियतनाम के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के आदान-प्रदान, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण में चल रहे सहयोग को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की.