नई दिल्ली:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत अब सही रास्ते पर चल रहा है. उन्होंने आगे कहा, 'भारत को पहले सोने की चिड़िया कहा जाता था लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम यह सब देखेंगे जो हम आज देख रहे हैं. यह सब 2014 से शुरू हुआ.'
नई दिल्ली के रंग भवन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल लेक्चर के बैनर तले व्याख्यान देते हुए उपराष्ट्रपति ने अपनी टिप्पणी में इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश ने महान उपलब्धियां हासिल की हैं. अब हम सही रास्ते पर चल रहे हैं. ठीक एक दशक पहले हमारी अर्थव्यवस्था भारी उथल-पुथल में थी. दुनिया में सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में से एक होने के बावजूद हम पांच सबसे नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में गिने जाते थे.
पीएम मोदी सरकार की उपलब्धियां:हालांकि आज, हम एक बड़ा बदलाव देख रहे हैं. ब्रिटेन, फ्रांस को पीछे छोड़ कर पहली सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में गिने जाते हैं. चंद्रयान-3 की उपलब्धियों के बारे में उपराष्ट्रपति ने कहा, 'भारत की सफलता अब चंद्रमा तक पहुंच गई है. अब हमने चंद्रमा पर भी अपनी छाप छोड़ी है और यह भारत की वृद्धि और समृद्धि का प्रतीक है. अब, दुनिया की नजरें हम पर हैं.' उन्होंने कहा, 'चाहे डिजिटल लेनदेन हो, यूपीआई की उपलब्धियां हों, चिनाब पुल का निर्माण हो, चंद्रयान-3 हो, ये सभी हमारी वृद्धि और शक्ति के प्रतीक हैं.'