दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब सही रास्ते पर चल रहा है भारत: उपराष्ट्रपति धनखड़ - राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल लेक्चर बैनर व्याख्यान

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली के रंग भवन में आयोजित एक व्याख्यान को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. India used to be Sone ke Chidya

Vice-President Jagdeep Dhankar comments Sone ke Chidya
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सोने की चिड़िया टिप्पणी (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 2:03 PM IST

नई दिल्ली:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत अब सही रास्ते पर चल रहा है. उन्होंने आगे कहा, 'भारत को पहले सोने की चिड़िया कहा जाता था लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम यह सब देखेंगे जो हम आज देख रहे हैं. यह सब 2014 से शुरू हुआ.'

नई दिल्ली के रंग भवन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल लेक्चर के बैनर तले व्याख्यान देते हुए उपराष्ट्रपति ने अपनी टिप्पणी में इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश ने महान उपलब्धियां हासिल की हैं. अब हम सही रास्ते पर चल रहे हैं. ठीक एक दशक पहले हमारी अर्थव्यवस्था भारी उथल-पुथल में थी. दुनिया में सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में से एक होने के बावजूद हम पांच सबसे नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में गिने जाते थे.

पीएम मोदी सरकार की उपलब्धियां:हालांकि आज, हम एक बड़ा बदलाव देख रहे हैं. ब्रिटेन, फ्रांस को पीछे छोड़ कर पहली सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में गिने जाते हैं. चंद्रयान-3 की उपलब्धियों के बारे में उपराष्ट्रपति ने कहा, 'भारत की सफलता अब चंद्रमा तक पहुंच गई है. अब हमने चंद्रमा पर भी अपनी छाप छोड़ी है और यह भारत की वृद्धि और समृद्धि का प्रतीक है. अब, दुनिया की नजरें हम पर हैं.' उन्होंने कहा, 'चाहे डिजिटल लेनदेन हो, यूपीआई की उपलब्धियां हों, चिनाब पुल का निर्माण हो, चंद्रयान-3 हो, ये सभी हमारी वृद्धि और शक्ति के प्रतीक हैं.'

नागरिकों से उन लोगों के प्रयासों को विफल करने का आग्रह करते हुए जो राजनीतिक लाभ के लिए झूठ बोलना चाहते हैं, उपराष्ट्रपति ने कहा, 'मैं नागरिकों से देश की छवि खराब करने वालों के प्रयासों को विफल करने का आह्वान करता हूं, चाहे वे देश में हों या बाहर. एक ऐसा व्यक्ति था जो हमारे आर्थिक विकास के बारे में नकारात्मक बातें करता था लेकिन हमारी अर्थव्यवस्था को देखें.

ऐसे लोग हैं जो राजनीतिक लाभ के लिए उन नागरिकों का शोषण करना चाहते हैं जो शिक्षा के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं या अच्छी तरह से वाकिफ नहीं हैं. हमें उन पर विश्वास नहीं करना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'तीन दशकों से महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने के कई प्रयास किये जा रहे थे लेकिन अब वर्तमान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह भी हासिल कर लिया गया है.'

जी20 की सफलता देखिए, कई विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने मुझे बताया कि वे हमारी संस्कृति से इतने प्रभावित हैं. वे अब भारत छोड़ना नहीं चाहते हैं. यह हमें हमारी सभ्यता के इतिहास और मूल्यों के बारे में बहुत कुछ बताता है. पहले हमने अपनी संस्कृति को छोड़ दिया था लेकिन अब हमने इसे फिर से पकड़ लिया है और अब हम सही रास्ते पर चल रहे हैं.' उपराष्ट्रपति ने मन की बात, दुनिया भर में योग के प्रसार और अन्य सहित कई क्षेत्रों की उपलब्धियों और विकास के बारे में भी बात की.

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति धनखड़ ने महात्मा गांधी से की पीएम मोदी की तुलना, कांग्रेस सांसद ने की आलोचना

ABOUT THE AUTHOR

...view details