वाशिंगटन :भारत, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इजराइल के विदेश मंत्रियों की एक वर्चुअल बैठक सोमवार को हुई. इस बैठक का उद्देश्य आपसी सहयोग को बढ़ाना था.
बैठक के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि 'यह चार देशों एक समूह है, जिसमें हम कई हितों को साझा करते हैं. यह बैठक मंत्रियों के लिए कई विषयों पर चर्चा करने का एक अवसर था. नेड प्राइस ने कहा कि इस बैठक में संबंधित क्षेत्रों में आर्थिक और राजनीतिक सहयोग के विस्तार सहित, जलवायु परिवर्तन पर चर्चा, ऊर्जा सहयोग और समुद्री सुरक्षा, जैसे कई मुद्दों की एक पूरी श्रृंखला पर चर्चा हुई.