नई दिल्ली : अमेरिका में अलास्का के एंचोरेज (Anchorage) में उपकरण सिम्युलेटर प्रशिक्षण क्षेत्र (Equipment Simulator Training Area) में भारतीय और अमेरिकी सेनाओं के बीच संयुक्त युद्ध अभ्यास (Ex Yudh Abhyas 21) चल रहा है. इस दौरान भारतीय और अमेरिकी सेनाओं ने एक संयुक्त काउंटर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (C-IED) और काउंटर अनमैन्ड एरियल सिस्टम (C-UAS) का प्रशिक्षण किया.
अमेरिका के असैन्य और सैन्य विशेषज्ञों ने भारतीय सैनिकों को मीडियम माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल (द पैंथर) और माइन प्रोटेक्टेड क्लीयरेंस व्हीकल (द बफेलो) को ऑपरेट करना सिखाया.
इसके बाद भारतीय सैनिकों ने सीआई/सीटी ग्रिड में इस्तेमाल होने वाले सी-आईईडी के अपने तरीके प्रदर्शित किए. आईईडी का पता लगाने, संभालने और नष्ट करने के लिए एक संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित किया गया.