दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत, अमेरिका उभरते ईंधन पर सहयोग के लिए सहमत - भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एससीईपी के तहत अमेरिकी ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रानहोम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता की. इ, दौरान भारत और अमेरिका ने आपसी सहयोग के क्षेत्रों की सूची में उभरते ईंधन को शामिल कर ऊर्जा साझेदारी बढ़ाने पर सहमति जताई है.

भारत, अमेरिका उभरते ईंधन पर सहयोग के लिए सहमत
भारत, अमेरिका उभरते ईंधन पर सहयोग के लिए सहमत

By

Published : Sep 10, 2021, 8:51 PM IST

नई दिल्ली :भारत और अमेरिका ने आपसी सहयोग के क्षेत्रों की सूची में उभरते ईंधन को शामिल कर ऊर्जा साझेदारी बढ़ाने पर सहमति जताई है. आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस सूची में बिजली और ऊर्जा दक्षता, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा और सतत वृद्धि को पहले ही शामिल किया गया है.

तेल मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इस घोषणा के बाद गुरूवार की शाम को अमेरिका-भारत रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी (एससीईपी) की मंत्रिस्तरीय बैठक हुई है.

इसे भी पढ़ें-सस्ते स्मार्टफोन का इंतजार बढ़ा, दिवाली पर जियोफोन नेक्स्ट की लांचिंग, जानें कारण

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एससीईपी के तहत अमेरिकी ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रानहोम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता की है और जानकारी साझा किए बिना कहा गया, बैठक में भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग की प्रगति की भी समीक्षा की गई है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details