दिल्ली

delhi

russia ukraine crisis : भारतीयों की वापसी पर अहम फैसला, उड़ानों की संख्या पर प्रतिबंध हटा

By

Published : Feb 17, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 1:38 PM IST

यूक्रेन और रूस के तनाव (ukraine russia tension) पर भारत सरकार करीबी नजर बनाए हुए है. ताजा घटनाक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन से भारतीय लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए उड़ानों की संख्या पर कोई लिमिट (india ukraine flights ban lifted) नहीं लगाई जाएगी. केंद्र सरकार ने एयर बबल एग्रीमेंट के तहत भारत-यूक्रेन (india ukraine air bubble arrangement) के बीच उड़ानों की संख्या पर प्रतिबंध हटा दिया है.

Civil aviation ministry
भारत-यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या पर प्रतिबंध हटा

नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव (russia ukraine crisis) नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पूर्वी यूरोपीय देश- यूक्रेन से भारतीयों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए अहम फैसला लिया है. द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत और यूक्रेन के बीच संचालित की जा सकने वाली उड़ानों की संख्या पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है. भारत यूक्रेन उड़ान संचालन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

गौरतलब है कि रूस के साथ बढ़ते तनाव के कारण यूक्रेन (russia ukraine crisis) में मौजूदा हालात के बीच भारत अपने नागरिकों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह पहले ही दे चुका है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों और सीटों की संख्या पर प्रतिबंध हटा दिया गया है. अधिकारी ने कहा, दोनों देशों के बीच चार्टर्ड उड़ानों सहित कितनी भी उड़ानें (india ukraine charted flight) संचालित की जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसे बिहार के 1 हजार छात्र, PM-CM से लगायी वतन वापसी की गुहार

अधिकारी ने कहा कि मांग में वृद्धि के कारण भारतीय एयरलाइंस कंपनियों को यूक्रेन के लिए उड़ानें संचालित करने की संभावना तलाशने के लिए कहा गया है. मंत्रालय ने कहा कि उड़ान सेवाओं के संबंध में विदेश मंत्रालय (एमईए) के साथ समन्वय किया जा रहा है.

भारत-यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या पर प्रतिबंध हटा

इससे पहले बुधवार को कीव स्थित भारतीय दूतावास ने कहा था कि उड़ानों की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए निकट भविष्य में और उड़ानों की योजना बनाई जा रही है. दूतावास ने एक बयान में कहा, यूक्रेन से भारत के लिए उड़ानें उपलब्ध न होने के बारे में कई अपीलें मिल रही हैं. इस संबंध में, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घबराएं नहीं. भारत की यात्रा के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध और सुविधाजनक उड़ानों में टिकट बुक करें.

अतिरिक्त उड़ानों पर विचार
भारतीय दूतावास के मुताबिक वर्तमान में यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस, एयर अरबिया, फ्लाई दुबई और कतर एयरवेज यूक्रेन से उड़ानें संचालित कर रही हैं. दूतावास ने कहा था, विमानों की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए, निकट भविष्य में और अधिक उड़ानों की योजना बनाई जा रही है. इसमें यूक्रेनी इंटरनेशनल एयरलाइंस, एअर इंडिया, आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-खतरे की घंटी : रूस ने यूक्रेन सीमा पर फौज की संख्या बढ़ाई, Tension में अमेरिका

क्या है एयर बबल समझौता
दो देशों के बीच एयर बबल समझौते के तहत, कुछ शर्तों के अधीन अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें एक-दूसरे के क्षेत्रों में संचालित की जा सकती हैं. फिलहाल, भारत का 35 देशों के साथ एयर बबल समझौता है. बता दें कि भारत से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानें 23 मार्च, 2020 से ही निलंबित हैं.

(एजेंसी)

Last Updated : Feb 17, 2022, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details