दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

India UK Finance Minister : भारत, ब्रिटेन के वित्त मंत्री एफटीए पर आगे बढ़ने को सहमत

ब्रिटेन के वित्त विभाग ने शनिवार को कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण से वार्ता के दौरान दोनों पक्ष ब्रिटेन-भारत एफटीए पर और द्विपक्षीय आर्थिक और वित्तीय संबंधों को और मजबूत करने पर राजी हुए.

India UK Finance Minister
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Feb 26, 2023, 2:47 PM IST

लंदन : भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर जारी वार्ता को आगे बढ़ाने और अगली द्विपक्षीय आर्थिक और वित्तीय बातचीत को जल्द करने के लिए दोनों देश सहमत हो गए हैं. ब्रिटिश सरकार ने यह बात कही है. भारत और ब्रिटेन के बीच हाल ही में सातवें चरण की वार्ता पूरी हुई है. भारत की अध्यक्षता में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक के समापन में ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट पहुंचे थे.

पढ़ें : आजादी की लड़ाई ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हुई, इतिहास रिपीट हो रहा, मोदी अडानी का रिश्ता क्या: राहुल गांधी

उन्होंने यहां भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वार्ता में द्विपक्षीय आर्थिक और वित्तीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. ब्रिटेन के वित्त विभाग ने शनिवार को कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण से वार्ता के दौरान दोनों पक्ष ब्रिटेन-भारत एफटीए पर और द्विपक्षीय आर्थिक और वित्तीय संबंधों को और मजबूत करने पर राजी हुए. विभाग ने कहा कि वे अगली ब्रिटेन-भारत आर्थिक और वित्तीय वार्ता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए सहमत हो गए हैं.

पढ़ें : Terrorists Target Kashmiri Pandits : आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी पंडित, हाल ही में हुए हमलों पर एक नजर

ब्रिटेन के वित्त मंत्री के रूप में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे के दौरान हंट ने बेंगलुरु में व्यापारिक नेताओं से मुलाकात की और बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो के कार्यालयों का दौरा किया. ब्रिटेन में विप्रो में लगभग चार हजार लोग नौकरी करते हैं.

पढ़ें : Kashmiri pandit killed: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या

पढ़ें: Paper Leak : 'यूपीएसएसी, रेलवे और एसएससी में अब क्यों नहीं होते हैं पेपर लीक'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details